Advertisement
बाराबंकी

फायर बिग्रेड के आरक्षी / फायरमैन मन्नू राम ने साहसिक कार्य करते हुए पानी की टंकी के ऊपर मधुमक्खियों के हमले से घायल युवक को सकुशल बचाया

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

जनपद बाराबंकी फायर बिग्रेड बाराबंकी के आरक्षी / फायरमैन मन्नू राम ने साहसिक कार्य करते हुए पानी की टंकी के ऊपर मधुमक्खियों के हमले से घायल युवक को सकुशल बचाया गया आज दिनांक 01.04.2022 को थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रामनगर में स्थित पानी की टंकी पर पवन मिश्रा लाउडस्पीकर लगाने के लिए गया था जहां पर उसे मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया और घायल पवन घबरा कर टंकी से कूदने जा रहा था लेकिन वो बेहोश गया । सूचना प्राप्त होने पर तत्काल फायर बिग्रेड को बुलाया गया | फायर बिग्रेड के आरक्षी / फायरमैन मन्नू राम ने साहसिक कार्य करते हुए पानी की टंकी पर पीपीई किट ड्रेस पहन कर गये और 50 फ़िट के ऊपर से घायल पवन मिश्रा को कंबल से ढककर अपने कंधे पर उठा कर उतार लाए । फायरमैन का कार्य सराहनीय रहा जिसकी प्रशंसा क्षेत्रवासियों द्वारा की गयी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!