Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

प्रसव के बाद इलाज के दौरान महिला की हुई मौत परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी :- प्रसव के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । परिजनों ने अस्पताल स्टाप पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा‌‌। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लखनऊ जनपद के थाना गुडंबा के बसहा गांव निवासी प्रेम कुमार गौतम शनिवार को पत्नी रेखा के प्रसव का दर्द होने पर उसे कुर्सी कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर एक बड़े आपरेशन के बाद रेखा ने एक बच्चे को जन्म दिया था।मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य थे। सोमवार को डाक्टर द्वारा निकासी की बात कही थी। इस लिए वह घर पैसे लेने चला गया। दोपहर जब वह पैसे लेकर अस्पताल पहुंचा।उसने पैसा काउंटर पर जमा कर दिया। और जच्चा और बच्चा दोनों को निकासी की बात कही लेकिन उसे वहीं बाहर रोक दिया गया । कुछ देर बाद डाक्टर द्वारा जच्चा को कोरोना पॉजिटिव बताकर मृत्यु घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया ।इसी बीच परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकांत यादव ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही इस सम्बन्ध में कुर्सी प्रभारी निरीक्षक शाशि कान्त यादव ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!