Advertisement
बाराबंकी

प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वोकल फॉर लोकल का नारा दिया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

रामनगर बाराबंकी।प्रधानमंत्री द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वोकल फॉर लोकल का नारा दिया गया था।आत्मनिर्भर भारत के इस संकल्प को साकार करने में हर कोई प्रयासरत है , इसी प्रयास को मूर्त रूप देने में जनपद बाराबंकी के रामनगर ब्लॉक में स्थित सेमराई गांव में सूत्र संस्था के सहयोग से संचालित रीड इंडिया के सामुदायिक संसाधन केंद्र का अहम योगदान है l इस केंद्र में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई कढ़ाई,हर्बल उत्पाद , बांस से बने उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है l साथ ही उन्हें कंप्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जाता है l केंद्र निदेशक डॉ गीता मल्होत्रा , स्वास्थ्य सलाहकार डॉ निधि गुलाटी, स्मिता राय के मार्गदर्शन में विभिन्न सरकारी संस्थाएं जैसे इग्नू , सीमैप, जेएनएम पीजी कॉलेज बाराबंकी के शिक्षकों द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान किया जाता है l सेमराई ग्राम में स्थित संसाधन केंद्र की समन्वयक कस्तूरी सिंह ने बताया कि वर्तमान में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु इन्नोवेटर चंचल यादव द्वारा बांस के उत्पाद बनाने का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 100 महिलाएं भाग ले रही हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!