Advertisement
बाराबंकी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 62 पात्र गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का किया गया वितरण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । विश्वास भारत गैस एजेन्सी औरंगाबाद , देवां रोड बाराबंकी की द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 62 पात्र गरीब महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत द्वारा किया गया । विदित हो कि उक्त उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन का वितरण सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया जाना था लेकिन सांसद जी को टाइफाइड बुखार होने के कारण उन्होंने अपने निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत को उक्त कनेक्शन वितरण करने हेतु निर्देशित किया था। उसी के क्रम में दिनेश चन्द्र रावत ने लाभार्थियों को कनेक्शन का वितरण किया और वितरण के पश्चात् उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है जो कि नि:शुल्क में एलपीजी कनेक्शन वितरित करके पूरा किया जा सकता है। योजना के लागू करने का एक उद्देश्य यह भी है कि इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सकती है। और वर्तमान में उपयोग में आने वाले अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना और शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढ़ाकर प्रदूषण में कमी लाना भी योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद , डॉ अवधेश वर्मा जिला पंचायत सदस्य , संजीव वर्मा मंडल अध्यक्ष बंकी नगर, श्री कान्त मिश्रा मंडल महामंत्री, देवराज त्रिपाठी भाजपा नेता, भानू यादव म.अ.कि.मो., जितेन्द्र तिवारी तथा गैस एजेन्सी के प्रोप्रारायटर मनीष सहित अन्य लोग उपस्थित रहें ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!