Advertisement
बाराबंकी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की तीसरी वफात पर अल्पसंख्यक भाजपा नेता राजा कासिम की अगुवई में अटल जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर तमाम मुसलमानो ने खिराजे अकीदत पेश की

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की तीसरी वफात पर अल्पसंख्यक भाजपा नेता राजा कासिम की अगुवई में अटल जी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर तमाम मुसलमानो ने खिराजे अकीदत पेश की इस अवसर पर श्री कासिम ने कहा हिंदुस्तान का मुसलमान अगर आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है तो वह श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई जी की देन है उन्ही ने अपने प्रधानमंत्री कार्यालय में खाड़ी देशां से अच्छे सम्बन्ध बनाकर देश ही नही दुनिया के मुसलमानो को विकसित करने का कार्य किया था अटल जी भारत माता के असली लाला थे वह जानते थे भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए देश के बड़ा तब का यानी मुसलमान सभी क्षेत्रो में पिछड़ा है जिस देश का एक बड़ा हिस्सा पिछड़ा होगा तो उस देश को कभी विश्व गुरू नही बनाया जा सकता है अटल जी का व्यक्तित्व और दिल बहुत बड़ा था तभी तो उन्ही ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था श्री कासिम ने आगे कहा लखनऊ में शिया सुन्नी 40साल से ण्क दूसरे से लड़ रहा था अटल जी ने प्रधानमंत्री बनते ही दोनो के धर्मगुरूओ को बुलाकर समझौता कराकर साल में हजारो जाने जाती थीं, उसको समाप्त कर दिया था जो के मानवता के प्रतीक था इसीलिए अटल जी सभी धर्मों में और सभी पचां में लोकप्रिय थे श्रद्धंजलि देने वालो में जुबेर अहमद खान, ताहिर किदवाई, गुलाम दस्तवीर वारसी अब्बास अली मोहम्मद मेराज इरशाद अली आशु के साथ तमाम मुसलमान उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!