Advertisement
सम्भल

पुलिस मुठभेड़ में 04 अन्तर्राज्यीय गौतस्करों को 09 किलो 0 डोडा चूर्ण , अवैध शस्त्र व 04 गोवंशीय पशु , एक कार व काटने के उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार

अपराध एवं अपराधियों तथा गौतस्करों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

सम्भल।थाना बनियाठेर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 04 अन्तर्राज्यीय गौतस्करों को 09 किलो 0 डोडा चूर्ण , अवैध शस्त्र व 04 गोवंशीय पशु , एक कार व काटने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक सम्भल चक्रेश मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चन्दौसी श्री गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद सम्भल में कानून व्यवस्था , अपराध एवं अपराधियों तथा गौतस्करों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान के तहत आज दिनांक 27.08.2027 थाना बनियाठेर पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 04 गौ तस्करों 1. वसीम , 2. करतार , 3. मूलाराम , 4. सुनील को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 09 किलो डोडा चूर्ण , 01 तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस , 03 अदद नाजायज चाकू , 04 गोवंशीय पशु , एक अदद कार टाटा सफारी न O UK 04F 7170 व काटने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त गण का एक साथी वकील मौके से भाग जाने में सफल रहा । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर निम्न अभियोग थाना बनियाठेर पर पंजीकृत किये गये है । विवरण पूछताछ अभियुक्त करतार , मूलाराम एवं सुनील ने बताया कि हम तीनों घुमन्तु बंजारे है हमारा कोई स्थायी ठिकाना नहीं है । एक स्थान से दूसरे स्थान पर घुमते रहते है । हमारे बुजुर्ग आदमी थाना थानागाजी जनपद अलवर ( राजस्थान ) में झोपड़ी डालकर रहते है हम लोग कभी कभार 5-6 साल में उनके पास चले जाते है और फिर परिजनों से मिलकर वापस यू 0 पी 0 के जंगलों में चले आते है । हम राजस्थान से गोवंशीय पशुओं व खच्चर लेकर निकले हुये है तथा उन्ही पर अपना सामान बांध कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाते है । अपने साथ लाये गये गोवंशीय पशुओं की आड़ मे खेतों मे घुमने वाले आवारा पशुओ को एकत्रित करके गोवंशीय कटान करने वाले वकील एवं वसीम से सम्पर्क करके उनके द्वारा भेजे गये वाहन में गोवंशीय पशुओं को भरकर उनके बताये स्थान पर पहुँचा देते है । इसके बदले प्रत्येक गोवंशीय पशु पर हमें 3 हजार रूपये मिलते है । इसके अतिरिक्त नशीला पदार्थ भी वकील के माध्यम से चलते – फिरते लोगो को विक्रय कर देते है । जिससे प्राप्त धन राशि को पांचो लोग खर्चा निकाल कर बराबर – बराबर हिस्से में बाँट लेते है और अपने डेरा में वापस चले जाते है । एक स्थान से पशुओं को भरवाने के बाद हम अपने डेरे को दूसरे स्थान पर ले जाते है ताकि कोई हम पर शक न कर सके । अभियुक्त वसीम ने बताया कि अभियुक्त वकील मुझे गाड़ी उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक चक्कर के 10 हजार रूपये देता है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता पुत्र सलीम निवासी तालकपुर थाना भोट जनपद रामपुर ( उत्तर प्रदेश ) । 2. करतार बंजारा पुत्र माधो सिंह निवासी लोहा का बांस रोड न्यू कालोनी थाना थानागाजी जनपद अलवर ( राजस्थान ) । 3. मूलाराम उर्फ मूला सिंह पुत्र मोतीराम निवासी वासनी मुण्डावर थाना वासनी जनपद अलवर ( राजस्थान ) । 4. सुनील पुत्र सैंटा निवासी नामालूम थाना थानागाजी जनपद अलवर ( राजस्थान ) ।

फरार अभियुक्त का नाम व पता वकील पुत्र नामालूम निवासी का पता 1. ग्राम डोमघर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद , 2. ग्राम फत्तेपुर खास थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद , 3. मोहल्ला धीमरी करूला निकट कोहीनूर तिराहा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद ।

बरामदगी 1. एक अदद तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस , एक खोखा कारतूस , 2.03 अदद चाकू नाजायज , 3. 09 किलो डोडा चूर्ण , 4. एक अदद कार टाटा सफारी न 0 UK 04F 7170 , 5. 04 गोवशीय पशु , 6. एक पशु काटने की छुरी , रस्सी के टुकड़े पंजीकृत अभियोग 1. मु 0 अ 0 सं 0 204/2021 धारा 307 भादवि बनाम 5 नफर थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 2. मु 0 अ 0 सं 0 205/2021 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम 05 नफर थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 3. मु 0 अ 0 सं 0 206/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम वसीम थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 4. मु 0 अ 0 सं 0 207/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम करतार थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 5. मु 0 अ 0 सं 0 208/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम मूलाराम थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 6. मु 0 अ 0 सं 0 209/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम सुनील थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 7. मु 0 अ 0 सं 0 210/2021 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम करतार थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 8. मु 0 अ 0 सं 0 210/2021 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मूलाराम थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । 9. मु 0 अ 0 सं 0 210/2021 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम सुनील थाना बनियाठेर जनपद सम्भल । आपराधित इतिहास मु 0 अ 0 सं 0 190/2021 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम बनाम वसीम , सुनील , मूलाराम , करतार , वकील थाना बनियाठेर जनपद सम्भल ।

विज्ञापन

गिरफ्तारी टीम के नाम थाना बनियाठेर 1. श्री रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष बनियाठेर जनपद सम्भल । 2. उ 0 नि 0 श्री रतनेश कुमार 3. एचसीपी 116 ईश्वर सिंह 4. का 0 536 महकार सिंह 5. का 0 660 राहुल कुमार 6. का 0 658 प्रदीप कुमार 7.का 0 671 कपिल कुमार 8. का 0 1142 सागर मलिक

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement
Back to top button
error: Sorry !!