Advertisement
लखनऊ

पुलिस मित्र लखनऊ के प्रयास से हीरालाल चक्रवर्ती की आँखों से मिलेगी कई लोगों को रोशनी

लखनऊ। पुलिस मित्र लखनऊ का सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए बीते 2 अगस्त को स्वर्गीय श्री हरिलाल चक्रवर्ती जी उम्र लगभग 86 वर्ष,निवासी बंगाली कॉलोनी,तेलीबाग, लखनऊ का कुशलता पूर्वक संपन्न कराया। श्री उत्तम चक्रवर्ती पुत्र स्व0 श्री हरिलाल चक्रवर्ती लखनऊ पुलिस मित्र के प्रेरणा स्त्रोत श्री जितेन्द्र सिंह के विचारों से काफी प्रभावित थे। पिता जी की मृत्यु के बाद श्री चक्रवर्ती ने इस विषम परिस्थितियों में भी स्वयं पर नियंत्रण करते हुए इस नेक और महान कार्य को सम्पन्न करते हुए एक मानवता की मिशाल कायम कर दी। पुलिस मित्र लखनऊ के इन सराहनीय प्रयासों से उन अंधियारों में जरूर रोशनी फैलेगी जो बरसों से अपने चिराग को जलाने की सोच रहे थे। लखनऊ पुलिस मित्र अपने कर्तव्यों लगातार निर्वहन करती आ रही। पुलिस मित्र लखनऊ सामाजिक हित के उद्देश्य से निःस्वार्थ व स्वैच्छिक रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान व देहदान करना व इसके प्रति लोगों को जागरूक कर इस क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। पुलिस मित्र लखनऊ की टीम द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई लोगों का नेत्रदान के प्रति जागरूक कर उनका नेत्रदान संकल्प पत्र भराकर केजीएमयू लखनऊ में नेत्र विभाग के जिम्मे सौंपा। पुलिस मित्र लखनऊ के इस मानवीय कार्य और प्रयास की लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!