Advertisement
हाथरस

पुलिस ने ₹ 25000 का इनामिया शराब माफिया को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना सादाबाद पुलिस द्वारा ₹ 25000 का इनामिया शराब माफिया जयंत गिरफ्तार । थाना सादाबाद व थाना मुरसान क्षेत्र में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री प्रकरण में चल रहा था वांछित पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी / वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री के मुकदमें में वांछित ₹ 25000 / – रूपये का इनामिया शराब माफिया जयन्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त जयन्त के विरुद्ध थाना सादाबाद व थाना मुरसान पर अवैध मिलावटी शराब निर्माण व बिक्री के मुकदमे पंजीकृत हैं जिनमें ये वांछित चल रहा था । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । ज्ञात हो कि अभियुक्त जयत पुत्र रामबाबू द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब निर्माण व बिक्री का काम करता था । जिसके संबंध में दिनांक 31.03.2021 थाना सादाबाद पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये 03 सहअभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था , जिनके कब्जे से मौके से 450 लीटर अपमिश्रित शराब , शराब की बोतले , ढक्कन नकली क्यू आर कोड़ व अन्य पैकिंग का सामान बरामद किया गया । उक्त प्रकरण में जयंत वाछित चल रहा था ।जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । तथा दिनांक 16.05.2021 को थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 03 सह अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से 230 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट , 2700 खाली क्वार्टर , 04 लीटर कैरेमल , ढक्कन , नकली रैपर , नकली क्यू आर कोड़ आदि की बरामदगी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त दोनो मुकदमों में ही अभियुक्त जयंत पुत्र रामबाबू निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस लगातार फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा ₹ 25000 / – रूपये का इनाम घोषित किया गया था , जिसके क्रम में आज दिनांक 25.06.2021 को थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त जयंत उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1. जयत पुत्र रामबाबू नि 0 विसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस । अभियुक्त जयंत उपरोक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु 0 अ 0 सं 0 406/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 2. मु अ 0 सं 0 77/21 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 3. मु 0 अ 0 सं 0 143/21 धारा 60 आवकारी अधि 0 व 420 / 467 / 468 / 471 भादवि थाना सादाबाद हाथरस । 4. मु 0 अ 0 0 54/21 धारा 60/60 ) 2- ( 2y62 / 63 / 72 आवकारी अधि 0 व 272/420/467/468/471 भादवि ० थाना मुरसान जनपद हाथरस । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम 1.प्रभारी निरीक्षक डी 0 के 0 सिसौदिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 2. उ 0 नि 0 सलामुद्दीन थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 3.30 नि 0 प्रदीप कुमार भदौरिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 4. है 0 का 0 472 धर्मेन्द्र कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 5. का 0 503 धर्मेन्द्र कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 6. का 0 500 अंकित कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 7.319 अरूण कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 8. का 0 672 मोहित कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!