Advertisement
इटावा

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

इटावा पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार । जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा 0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी की 06 मोटरसाइकिल व अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने -अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिग कर रहे थे । इसी क्रम आज दिनांक 26.07.2021 को थाना भरथना पुलिस द्वारा पाली बम्बा के पास फ्लाईओवर के पास संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैंकिग के दौरान 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने करने पर व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए घेराबन्दी कर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 01 तमंचा 02 कारतूस 315 बोर व 01 चाकू बरामद किया गया । पलिस पूछताछ पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त मोटरसाकिलों के प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट को ऑनलाइन चैक करने नम्बर फर्जी पाये गए जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद में विभिन्न स्थानों से रेकी कर मोटरसाइकिल चोरी करते है एवं नम्बर प्लेट बदलकर गाडियों को ग्राहक मिलने पर सस्ते दामो पर बेच देते थे । अभियुक्तों की निशानदेही पर इटावा – विधूना रोड पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक खाली प्लाट में झाडियों से 04 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. अन्नू उर्फ अमित कुमार पुत्र रामशंकर निवासी सूजी पुरा थाना भरथना इटावा । 2. विवेक कुमार पुत्र महताब सिहं निवासी नगला पाली कला थाना भरथना इटावा ।

पंजीकृत अभियोग

विज्ञापन

1. मु 0 अ 0 स 0 244/21 धारा 411,413,414,420,468,482 भादवि थाना भरथना 2. मु 0 अ 0 स 0 245/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना भरथना 3. मु 0 अ 0 स 0 246/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट थाना भरथना 4. मु 0 अ 0 स 0 358/20 धारा 323,504,506 भादवि बनाम अन्नू उर्फ अमित कुमार थाना भरथना

विज्ञापन 2

बरामदगी

विज्ञापन 3

1. 01 मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स ( फर्जी नम्बर प्लेट ) 2. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो ( फर्जी नम्बर प्लेट ) 3. 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर ( बिना नम्बर प्लेट ) 4. 01 मोटरसाइकिल हौण्डा ड्रीम योगा ( बिना नम्बर प्लेट ) 5. 01 मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस ( बिना नम्बर प्लेट ) 6. 01 मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स नम्बर यूपी 75 एच 6485 7. 01 चाकू 8. 01 तमंचा 315 बोर 9. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर

विज्ञापन 4

पुलिस टीम-

विज्ञापन 5

वरिष्ठ उ 0 नि 0 श्री दीपक कुमार थानाध्यक्ष भरथना , उ 0 नि 0 नागेन्द्र सिहं , का 0 धर्मेन्द्र , का 0 राघवेन्द्र , का 0 रवि पवार , का 0 सरताज अहमद

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!