Advertisement
भदोही

पुलिस ने चोरी के घटनाओ का खुलासा करते हुए चोरी में शामिल 06 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

अपराधों की रोकथाम हेतु एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

भदोही।ज्ञानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी के घटनाओ का खुलासा , चोरी में शामिल 06 नफर शातिर चोर गिरफ्तार , चोरी गये एक अदद यूपीएस , एक अदद सीपीयू , तीन अदद मानीटर तीन अदद की बोर्ड , दो अदद माउस , एक अदद वाई फाई वायरसेट सम्बन्धित मु 0 अ 0 सं 0 122/2021 धारा 457/380/411 भा 0 द 0 वि 0 , पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में दिनांक 09.09.2021 को मुखबीर की सूचना पर चोरी की घटना में शामिल 06 नफर शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से चोरी के एक अदद यूपीएस , एक अदद सीपीयू , तीन अदद मानीटर तीन अदद की बोर्ड , दो अदद माउस , एक अदद वाई फाई वायरसेट बरामद करते हुए सफल अनावरण किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय सम्बन्धित मु 0 अ 0 सं 0 122/2021 धारा 457/380/411 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत किया गया है । पूछताछ का विवरण – गिरफ्तार अभियुक्त 01.सोनू दूबे पुत्र उर्फ बिकाश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार दूबे , 02. राजकुमार दूबे पुत्र देवराज दूबे , 03. अवधेश दूबे पुत्र विजयनाथ दूबे , 04. विशाल दूबे उर्फ गोलू दूबे पुत्र जयप्रकाश दूबे , 05. सुशील दूबे पुत्र रामजीत दूबे समस्त निवासीगण ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही व 06. अक्षय शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम भगवास थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही पूछने पर बता रहा है कि मैं दि0 20.08.2021 को रात्रि में छत्रशाहपुर स्कूल में एक अदद यूपीएस , एक अदद सीपीयू , तीन अदद मॉनीटर , तीन अदद कीबोर्ड , दो अदद माउस , एक अदद वाईफाई वायरसेट चुराया था । तथा दि0-21.08.2021 की रात्रि में गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपपुर स्कूल से दो अदद भगौना , एक अवद बैट , एक अवद बैटमिंटल रैकेट , एक अदद क्रिकेट बाल चुराया था ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण – 1.01 सोनू दूबे पुत्र उर्फ बिकाश पुत्र धर्मेन्द्र कुमार दूबे निवासी ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 02. राजकुमार दूबे पुत्र देवराज दूबे निवासी ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 03. अवधेश दूबे पुत्र विजयनाथ दूबे निवासी ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 04. विशाल दूबे उर्फ गोलू दूबे पुत्र जयप्रकाश दूबे निवासी ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 05. सुशील दूबे पुत्र रामजीत दूबे समस्त निवासी ग्राम छत्रशाहपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 06. अक्षय शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम भगवास थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- 09.09.2021 समय 12.05 बजे . तिनबरवा तिराहा ।

बरामदगी का विवरण एक अदद यूपीएस , एक अदद सीपीयू , तीन अदद मानीटर तीन अदद की बोर्ड , दो अदद माउस , एक अदद वाई फाई वायरसेट का बरामद हुआ है ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण – 01. वरिष्ठ उ 0 नि 0 महेन्द्र पटेल थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 02. उ 0 नि 0 ब्रजेश कुमार राय थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 03. हे 0 का 0 खालिद खाँ थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 04. हे 0 का 0 अवनेश चौधरी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 05.का 0 घनश्याम यादव थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 06.का 0 श्री राम सरोज थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 07.का 0 रंजीत चौधरी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 08.का 0 अमरेन्द्र प्रताप थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 09.का 0 सत्येन्द्र कुमार थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!