Advertisement
बाराबंकी

पुलिस द्वारा छात्र एवं छात्राओं को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के सम्बन्ध में दी गई विस्तृत जानकारी

रिपोर्टः मोहम्मद शमीम
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद के निर्देशन में प्रभारी साइबर सेल रमाकान्त भारती के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा बसंत क्रांति इण्टर कॉलेज , टिकैतनगर जनपद बाराबंकी में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमें छात्र – छात्राओं व टीचिंग स्टाफ को जागरूक किया गया । साइबर सेल बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित समस्त लोगों को सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स से खुद को सुरक्षित करने , अपना बैंक खाता या कोई निजी डिटेल शेयर न करने , लॉटरी स्कैम जैसे ईमेल , मैसेज और फोन कॉल का जवाब न देने एवं अनवेरिफाइड / अज्ञात स्रोतों से ऐप्स डाउनलोड करने से बचनें आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साइबर अपराध की शिकायतों की रिपोर्ट हेतु गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ( https://cybercrime.gov.in ) एवं टोल फ्री नम्बर 155260 पर तुरन्त कॉल करने के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से बताया गया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!