google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

पुलिस टीम द्वारा पेट्रोल/डीजल टैंकर से तेल चोरी कर टैंकर में इथेनॉल मिलाने वाले 06 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से पेट्रोल से भरे ड्रम, घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामान बरामद-

रिपोर्ट:-शमीम 

बाराबंकी । थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा के आधार पर आज दिनांक 18.10.2024 को 06 अभियुक्तों 1. दिलीप कुमार पाण्डेय पुत्र जगन्नाथ पाण्डेय निवासी पूरेसिल्ला पाण्डेय मजरे पिरखोली थाना रौनाही जनपद अयोध्या. 2. ज्ञानदेय कुशवाहा पुत्र पप्पूलाल कुशवाहा निवासी हसनगंज थाना हसनगंज जनपद उन्नाव. 3. स्वामीदयाल पुत्र रामनरायण निवासी ग्राम देवइया मवईया थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव, 4. कासिब पुत्र इस्तखार निवासी जलालनगर थाना पिसावा जनपद सीतापुर, 5. दीपक यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी गर्म कटौली थाना काकोरी जनपद लखनऊ, 6. अर्जुन यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी भिटौली कलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को सौंध ढ़ाबा. लखनऊ-अयोध्या हाईवे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 08 अदद ड्रम में पेट्रोल करीब 1600 लीटर, 02 अदद ड्रम इथेनॉल करीब 300 लीटर, 30 अदद खाली ड्रम, 10 अदद छोटी बड़ी प्लास्टिक की पिपिया, 01 अदद लोहे का बाल्टा, 01 अदद तेल निकालने की इलेक्ट्रिक मशीन, 01 अदद कीप, 03 अदद प्लास्टिक के पाइप, ओमनी कार सं0 UP32JP3361 व 2830/- रूपये नगद बरामद कर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 929/2024 धारा 317(4)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर को अधिक पैसों का लालच देकर इलेक्ट्रिक मशीन के माध्यम से टैंकर से पेट्रोल/डीजल निकाल लेते हैं तथा पेट्रोल/डीजल निकालने के पश्चात टैंकर में इथेनॉल मिला देते हैं। टैंकर से निकाले गये पेट्रोल/डीजल को ड्रम में भरकर ओमनी कार के माध्यम से अभियुक्त अर्जुन यादव ग्राम वादीनगर मे श्यामा देवी स्कूल के पास स्थित एक किराये के मकान में छिपाकर रख देता है तथा सस्ते दामों पर बेच दिया जाता हैं। अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी, लखनऊ तथा आसपास के अन्य जनपदों से पेट्रोल/डीजल की चोरी की घटनाएं कारित करना प्रकाश में आया है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button