Advertisement
जौनपुर

पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल व अन्य दो अपराधी गिरफ्तार,

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल व अन्य दो अपराधी गिरफ्तार,कब्जे से एक पिस्टल देशी .32 बोर एक जिन्दा कारतूस व चार खोखा कारतूस, दो प्लास्टिक के गैलन मे ओ0पी0 100 लीटर, एक बोरी मे 180 एम.एल. की 165 भरी शीशी शराब,घटना में प्रयुक्त ह्यून्डई वरना कार बरामद।

श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के निर्देशन व उप पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र कुमार दुबे के मार्गदर्शन के क्रम में आज दिनांक 28.08.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर (भण्डारी) के पास मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ अपराधी जो अवैध शराब का काम करते है अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाले है। इस सूचना पर पर्याप्त फोर्स के साथ चेकिंग के उद्देश्य से अहियापुर की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया तो उसमे मौजूद एक बदमाश गाङी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर करता हुआ झाङियो मे भागते हुए लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा।

 

जिससे हे0का0 बेद प्रकाश सिंह घायल हो गए, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा उसके दो अन्य साथी जो कार मे उसके साथ थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर शराब तस्कर है जो नकली शराब बनाने के लिये ओ0पी0 व नकली शराब की तस्करी करते है।

विज्ञापन

 

विज्ञापन 2

पकङे गये बदमाश तस्करी के लिये महंगी कार का इस्तेमाल करते है। जिससे कोई शक न कर सके। मौके पर एक सफेद रंग की ह्यून्डई वरना कार व दो प्लास्टिक के गैलन मे 50-50 लीटर भरी ओ0पी0 व 180 ml की प्लास्टिक शीशी मे भरी नकली शराब एक बोरे मे 165 शीशी व एक पिस्टल देशी .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस बरामद। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को वास्ते इलाज अस्पताल रवाना किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रेफर किया गया।

विज्ञापन 3

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.रंजित सिंह उर्फ राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ लुटरी सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
2.शिव जायसवाल पुत्र स्वामीनाथ जायसवाल नि0 कुँवार बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी।
3.सूरज यादव पुत्र बच्चन यादव नि0 जयसिंहपुर थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।

विज्ञापन 4

आपराधिक इतिहास अभियुक्त रंजित सिंह-
1.मु0अ0सं0-278/16 धारा-419/420/467/468 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधि0 थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-473/16 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-40/17 धारा-110 जी थाना सुरेरी जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-232/21 धारा-307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-233/21 धारा-60/63 आबकारी अधि0 व 272/273/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

विज्ञापन 5

6.मु0अ0सं0- 234/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थान कोतवाली,जौनपुर
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिव जायसवाल-
1.मु0अ0सं0-232/21 धारा-307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-233/21 धारा-60/63 आबकारी अधि0 व 272/273/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सूरज यादव-
1.मु0अ0सं0-232/21 धारा-307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-233/21 धारा-60/63 आबकारी अधि0 व 272/273/419/420/467/468 भा0द0वि0 थाना कोतवाली,जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-
1.दो प्लास्टिक के गैलन मे ओ0पी0 100 लीटर
2.एक बोरी मे 180 एम.एल. की 165 भरी शीशी शराब की बोतलें
3.एक पिस्टल .32 बोर
4.एक जिन्दा कारतूस .32 बोर
5.चार खोखा कारतूस .32 बोर
6.घटना मे प्रयुक्त कार ह्यून्डई वरना कार सफेद रंग

 

गिरफ्तार/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ,थाना कोतवाली,जौनपुर।
2.उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी थाना कोतवाली,जौनपुर।
3.उ0नि0 चन्दन कुमार राय थाना कोतवाली,जौनपुर।
4.उ0नि0 अवधनाथ यादव थाना कोतवाली,जौनपुर।
5, उ0नि0 आफताब आलम थाना कोतवाली जौनपुर।
6.हे0का0 सर्वेश कुमार ,हे0का0 जितेन्द्र कुमार सिंह,हे0का0 वेद प्रकाश सिंह, का0 अंकित कुमार सिंह, का0 अमित साहनी ,का0 पप्पू प्रकाश गौङ,का0 गोविन्द कुमार सिंह, चालक आरक्षी अरुण यादव थाना कोतवाली,जौनपुर।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!