Advertisement
अब तकअभी तक

पुलिस और वन विभाग वन माफियाओं पर मेहरबान बिना परमिट के दर्जनों काटे गए बेशकीमती सागौन पेड़

बाराबंकी वन रेंज रामनगर के दरियाबाद थाना अंतर्गत ग्राम डीहा अकबरपुर में करीब 1 सप्ताह पहले एक दर्जन से ज्यादा सागवान के पेड़ काटकर वन माफिया उठा ले गए जब इसकी सुचना वन अधिकारी को दी गयी तो उन्हने कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुयी और बचे हुए पेड़ों को आज रात फिर रात में उसी बाग़ में सागौन दर्जनों पेड़ काटकर वन माफिया उठा ले गए सुचना देने के बाद भी वन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद है कि कार्यवाही के बाजए दुबारा दर्जनों हरे सागौन के पेड़ काटे गए आखिर इन वन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद कैसे है जरूर कही न कही पुलिस व वन विभाग की मिली भगत है कि सुचना देने के बाद भी दुबारा कटान होता रहा और वन विभाग आराम की नींद सोता रहा आखिर इन वन माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही जिसकी जन चर्चा हो रही है वन विभाग और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही और अवैध कटान होता रहा जबकि इसकी शिकायत संबंधित विभाग को पत्रकारों द्वारा दी गई थी किंतु कोई फर्क नहीं पड़ता है जब इस संबंध में डिप्टी रेंजर दिलीप कुमार गुप्ता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने वनरक्षक श्यामू को भेजकर ईएफआईआर करने का निर्देश दिए हैं फिलहाल देखना है कि क्या वास्तव में कोई कार्यवाही होती है या पहले जैसे ही अधिकारियो की बाते होती है हवा हवाई

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!