Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

पीएम नरेंद्र मोदी की विकास संबंधित अंत्योदय योजनाओं को गांव गांव की चौपाल पर पहुंचाएं कार्यकर्ता – कुमारी मोनी पान्डेय

सिद्धार्थनगर -विजय पाल चतुर्वेदी

मीठावल मंडल के प्रशिक्षण शिविर में भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है कार्यकर्ता की पराकाष्ठा संघर्षशीलता कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के कारण ही भारतीय जनता पार्टी को एवं देश के प्रधानमंत्री को ताकत मिलता है मोनी पांडे ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा मैंने गरीबी को नजदीक से देखा है लेकिन यह देश गरीब नहीं है अमीर देश के लोगों को गरीब बनाया गया है राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बनाया गया है देश अमीर है लोग भी अमीर बन सकते हैं गरीबी से मुक्ति का मार्ग सौगाते बाँट करके नहीं हो सकती उनको सामर्थ्यवान बनाने से हो सकता है अगर उसे शिक्षित किया जाए,उसे हुनर सिखाया जाए ,कार्य करने के लिए औजार दिया जाए,उसे काम करने का अवसर दिया जाए ,काम कितना ही कठिन क्यों ना हो लेकिन देश का भला गरीबों की मुक्ति में ही है हमारा पूरा जोर पूरी ताकत गरीब के कल्याण के लिए लगा हुआ है गरीबी से मुक्ति के लिए केंद्र व राज्य पंचायत हो या पालिका हो हम सबको मिलकर के पूरी ताकत लगाकर गरीबी से मुक्ति का जंग कंधे से कंधा मिलाकर के लड़नाहै भारत को गरीब रहने का कोई कारण नहीं है हमने बिना कारण गरीबी को पाल करके रखा है भारत सामर्थ्यवान देश है भारत जवानी से लबालब भरा हुआ देश है और जिस देश के पास इतने युवा हो वह देश पीछे नहीं रह सकता विकास के इस यात्रा में अब रुक नहीं सकता ऐसा नरेंद्र मोदी जी ने कहा था और आज यह जमीनी स्तर पर दिख भी रहा है कुमारी मोनीनी पांडे जी ने कहा ने कहा पिछले 70 वर्षों से कांग्रेस की सरकार थी लेकिन उन्होंने सिर्फ अपना बंगला सवारने का काम किया आपने गाड़ी सवारने की काम की उनकी नजर कभी किसी गरीब के झोपड़ी पर नहीं गई क्योंकि उन्होंने कभी नजदीक से नरेंद्र मोदी जी की तरह गरीबी नहीं देखी थी उन्हें तो सिर्फ चुनाव के समय गरीबी मुद्दा याद आता था कुमारी मोनी पान्डेय ने प्रधानमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की 2022 नजदीक है और प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण स्तर तक पहुंचाएं एक गरीब इन योजनाओं से वंचित ना रहे कुमारी मोनी पांडे जी ने कहा कि कांग्रेस के पप्पू और समाजवादी का युवा अखिलेश यादव जो पैराशूट से आया और पैराशूट से ही चला गया इन दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री जी को कहा था कि चौकीदार चोर है और दूसरा वक्तव्य कहा था कि चौकीदार भागीदार है तो राहुल गांधी जी को तो सवा सौ करोड़ जनता ने ही जवाब दे दिया आज लोकसभा सीटों को भगवामय बना कर देश को उसी सुरक्षित हाथों में चौकीदार को दे दिया जनता को पता था कि 70 वर्षों से उसको लूटने वाला कौन है और दूसरी तरफ माननीय अखिलेश यादव ने जो कहा कि चौकीदार भागीदार है तो उसका जवाब विपक्षियों को मुंहतोड़ देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया और उन्होंने कहा हां मैं भागीदार हूं मैं गरीबों के दुख का भागीदार हूं, मैं मुसीबत के मारो का भागीदार हूं, मैं रोती हुई मां के आंसूऔर दर्द का भागीदार हूं मुझे गर्व है कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं और गरीबी की मार ने मुझे जीना सिखा दिया गरीबी की मार ने मुझे इमानदारी सिखा दिया यह मेरे लिए इल्जाम नहीं बल्कि भागीदार शब्द मेरे लिए इनाम है कुंवारी मोनी पान्डेय ने कहा पंडित दीनदयाल जी कहां करते थे राजनीत विकास के लिए नहीं, धन लूटने का जरिया बनाने के लिए नहीं बल्कि सच्ची जनसेवा करने का माध्यम होना चाहिए और आज इसी भाव को लेकर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 6 सालों में गरीबों के लिए योजनाओं का इतिहास लिख दिया जो किसी पिछली सरकारों ने नहीं किया प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मुख्य वक्ता सिद्धार्थ नगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पान्डेय ने भारतीय जनसंघ के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित श्री अटल बिहारी वाजपेई और जनसंघ के संस्थापक डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र द्विवेदी जी ने किया और कार्यक्रम का संचालन नितेश जी ने किया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!