Advertisement
बाराबंकी

पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ – पौधे जरूरी – आशीष सिंह

विभिन्न विद्यालयों में हुआ पौधरोपण

रामसनेही घाट, बाराबंकी। हमारे पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे जरूरी है, इसके लिए समय – समय पर वृक्षारोपण व उनका संरक्षण बेहद आवश्यक है। जल का अत्यधिक दोहन व प्लास्टिक ये सभी पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले कारक है। उक्त बातें ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी आशीष सिंह ( प्रदेश प्रभारी क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड) ने मुंशी राम सेवक चौधरी स्मारक विद्या मंदिर में क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण संगोष्ठी में कहा। कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यार्थियों को वर्ष में कम से कम दो पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश वर्मा , संगठन अध्यक्ष अनिल यादव, प्राचार्य राम मिलन वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकित पांडेय, सुशांत मिश्रा, अनिल कुमार,दुर्गेश यादव, शिक्षक सुधांशु, सुरेश चंद्र, लालू प्रसाद व हरिनारायण वर्मा सहित विद्यालय के समस्त छात्र – छात्राएं मौजूद रही।
इसके पश्चात् संगठन अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में श्री भैरवनाथ इंटर कॉलेज मऊ गोरपुर में पौधरोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण के साथ – साथ रक्तदान के प्रति भी जागरूक किया गया। समाजसेवी आशीष सिंह ने बताया रक्तदान महादान की श्रेणी में रखा गया है और किसी भी असहाय को रक्त की कमी होने पर हमेशा अपने साथियों के साथ उपलब्ध भी रहने का वादा किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार जायसवाल, शिक्षक सुनील कुमार, अरुणेश, विजय, व रश्मि शर्मा सहित संस्था के सदस्यगण व समस्त छात्र एवम् छात्राएं मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!