Advertisement
बाराबंकी

न्याय की आस में दर-दर भटक रहा बुजुर्ग,नम्बरी भूमि पर विपक्ष करा रहा निर्माण

आखिर क्यों नही हो रही है प्रशासनिक कार्यवाही

बाराबंकी जनपद अंतर्गत हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के बसुढिहा मजरे ढेढिहा निवासी कुंवर बहादुर सिंह पुत्र कामख्या सिंह ने स्थानीय प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहाँ सरकार भ्रष्टाचार मुक्त अभियान चला रही है तो वही कोठी थाना के निवासी बसुढिहा मजरे ढेढिया के कुंवर बहादुर सिंह पुत्र कामाख्या सिंह ने सन 1995 में जमीन गाटा संख्या 699 को बैनामा एवं दाखिल खारिज करवाया था। लेकिन कुछ दबंगों द्वारा उसी भूमि पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की मिलीभगत से अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने 10 मार्च 2021 को उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ व 11 मार्च 2021 को जिलाधिकारी बाराबंकी से लिखित शिकायत कर न्याय की मांग की।
लेकिन अभी तक कुंवर बहादुर सिंह को न्याय न मिलने से दर-दर भटक रहा है।जब इस प्रकरण की जानकारी पत्रकारों की टीम ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से सीयूजी मोबाइल से लेना चाहा तो महोदय ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा। पीड़ित कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि अगर मुझे न्याय ना मिला तो मैं आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे,अब देखने की बात यह है की आत्मदाह का जिम्मेदार प्रशासन है या फिर अरविंद कुमार उर्फ नन्ह भैया पुत्र बाबू सिंह निवासी बलाकपुरवा,तिलक राम गुप्ता पुत्र शीतल निवासी मोहम्मदपुर,देवी शंकर पुत्र अज्ञात निवासी मोहम्मदपुर थाना कोठी है। उक्त गाटा संख्या का मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!