Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

नेहरु युवा केन्द्र बाराबंकी के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता की युवाओं को सतर्कता जागरूकता को लेकर हुयी बैठक

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

नवाबगंज, बाराबंकी, 02 नव0। आज सोमवार को नेहरु युवा केन्द्र बाराबंकी के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता की युवाओं को सतर्कता जागरूकता पर बैठक की गई। ग्रामीण रेखा यादव की अध्यक्षता में विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत पालिया भूहेरा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम पर बैठक की गई, कार्यक्रम प्रभारी नेहा मौर्या ने बताया कि यू पी सरकार द्वारा महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन, महिला व बाल अपराध के सम्बंध मे जागरूकता हेतु सतर्कता की चौपाल लगाई गई और महिलाओं को भी जागरुक किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों को हेल्पलाइन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका नेहा मौर्या की 112, 181, 1074, 1090, व 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को सतर्कता जागरूकता की बैठक के दौरान शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सावित्री, त्रिभुवन यादव, युवती मण्डल की पदाधिकारी समेत लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!