Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

नि:शुल्क नेत्र शिविर का होगा आयोजन

बाराबंकी।हैदरगढ़ ग्राम पंचायत सरांय चन्देल निवासी समाजसेवी सुमित सिंह प्रदेश मंत्री के द्वारा 29 नवम्बर 2020 को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सरांय चन्देल में किया जायेगा यहां मरीजोें का नि:शुल्क इलाज होगा।
हैदरगढ़ ब्लाक के सरांय चन्देल गांव में आशुतोष नेत्र केंद्र भिलवल के चिकित्सकों,नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा रविवार को प्राथमिक विद्यालय सरांय चन्देल में आयोजित शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया।
समाजसेवी सुमित सिंह चन्देल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण आंख का इलाज नहीं करा पाते लेकिन अब आशुतोष नेत्र केंद्र के निशुल्क नेत्र शिविर होने से यह इलाज आसान व बेहद सस्ता हो गया है।समाजसेवी सुमित सिंह चन्देल ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन ग्रामीणों के हित के लिए हैं। सरांय चन्देल क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े और शिविर लगाए जाएंगे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!