Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

नवदुर्गा महोत्सव को सम्मानित जनता कोविड-19 का पूर्ण रुप से पालन करते हुए मनाये – मोनी पांडे

सिद्धार्थ नगर । भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने सिद्धार्थनगर की समस्त सम्मानित जनता एवं महिलाओं से करोना वायरस से बचने के लिए की अपील- सिद्धार्थनगर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि 9 दिन तक चलने वाले नवदुर्गा महोत्सव के तहत सिद्धार्थनगर की सम्मानित जनता एवं हमारी मातृ शक्ति ग्रामीण एवं शहरी अंचल के प्रत्येक घर घर की चौखटो पर माता रानी की प्रतिमा को स्थापित कर अपना व्रत रखकर मनोकामना पूर्ण करती हैं जिससे मैया उन पर कृपा कर सके पंडालों में माता रानी के दरबारों को भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रखते हुए बनने वाली झांकियां और देवी जागरण भजन कीर्तन में हमारी बहन की विशेष भूमिका होती है सबसे पहले हमें देश में चल रहे कोविड-19 जैसे प्रकोप से बचने के लिए और 2 गज की दूरी पर रह कर साथ ही अपने मुंह पर मास्क और सैनिटाइज का उपयोग करते हुए अपना बचाव रखें सरकार ने हम सबको अपनी गाइडलाइन के साथ जागृत किया है उस गाइडलाइन का हम सभी पालन करें और सुरक्षा ही हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि इस समय देश संकट की घड़ी से गुजर रहा है हमें भी कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इससे बचाव रखने की जरूरत है और भीड़भाड़ इकट्ठे ना करें 2 गज की दूरी बनाकर हम देवी के पंडालों में जाकर उनकी पूजा अर्चना कर अपने आप को सुरक्षित रखें मातृशक्ति जब अपनी जिम्मेदारी को स्वयं समझेंगे दूसरी बहने भी जागृत होंगी उन्होंने समस्त बहनों से आग्रह किया की शांति व सद्भावना भाईचारे सामाजिक समरसता और शासन के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा उत्सव को सुंदर ढंग से मनाया, सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विशेष रुप से मातृशक्ति को आग्रह किया करोना वायरस से बचाव रखने के लिए आप अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान दें उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाने दे और अपनी जिम्मेदारी के साथ नव दुर्गा उत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग ले और आपकी ही सुरक्षित जिम्मेदारी से करो ना कोविड-19 हारेगा और भारत जीतेगा, उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के इस संकट को हराने के लिए जनता के जन सहयोग के साथ लड़ाई को लड़ रही है आपके जन सहयोग से ही सरकार को बल मिलेगा मैं समस्त सम्मानित जनता से एक बार फिर से अपील करती हूं कि अपना बचाव स्वयं रखें तभी हम अपने आप को एवं देश को सुरक्षित रख पाएंगे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!