Advertisement
बाराबंकी

नवदंपति ने पौधा रोपण कर ग्रह प्रवेश किया

रिपोर्ट शमीम (स्टेट हेड)

रामनगर बाराबंकी । विगत कई वर्षों से हर वर्ष 2001 पेड़ लगाते है व चर्चा में बने रहे व अखबारो की सुर्ख़ियों में हमेशा अपने सामाजिक कार्यों से हमेशा चर्चा में बने रहते है ऐसे समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी ग्राम सभा लोधौरा के चहेते व लोधेस्वर महादेवा निवासी कुँवर मोनू भास्कर सुपुत्र कल्लू राम (पंचायत राज विभाग) की शादी स्नेहा सुपुत्री रक्षाराम (भारतीय थल सेना) ग्राम सिकटा तहसील डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर से 26 नवम्बर को विवाह कर दम्पति जीवन में प्रवेश किया विदाई के अग्रिम दिवस विदाई के उपरांत ग्रह प्रवेश से पहले ही ग्राम सभा लोधौरा के ग्राम बखारेपुर ग्राम के साई दाता मंदिर पर नीम,बरगद दो पेड़ लगाया जिसके बाद नवयुगल पौधारोपण कर ग्रह प्रवेश किया वही यह बात जब लोगों को पता चली उन लोगों ने नवयुगल के इस प्रयास को खूब सराहा लोगों ने भूरी भूरी प्रसंसा की नव दंपति का कहना था कि यदि सभी लोग घर के अन्य संस्कारो में भी इसी तरह पौधारोपण करे तो हमारी धरा हरियाली एवं आक्सीजन से फलीभूत हो जाएगी…

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!