Advertisement
बाराबंकी

नदी की सुरक्षित भूमि में अवैध कब्जा हटाने को लेकर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

विशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह
बाराबंकी रामनगर प्रकरण रामनगर तहसील के ग्राम पंचायत बडनपुर का है जहाँ पर नदी की सुरक्षित भूमि पर दबंग भू माफिया सोभा राम आदि भू माफिया ओ ने गाटा संख्या 5 व 6 में लगभग नदी की सैकड़ों बीघे भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है तथा नदी की भूमि में ही दर्जनों लोग जिनके पास अपनी खुद की खतौनी होने के बाद भी भू माफिया से उनकी जमीन मुक्त नहीं हो पा रही है जिसकी शिकायत लगातार हर वर्ष ग्रामीणों के द्वारा की जाती है लेकिन भू माफियाओ की पहुँच ऊपर तक होने के नाते उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तथा उच्च आधिकारियों का भू माफियाओ सीधा सरक्षण दिया जा रहा है तथा उनको हर बार बचाने का प्रयास किया जाता रहा है गौर करने वाली बात यह है कि शीत कालीन सत्र शुरू होते ही नदी का बहाव बहुत ही कम जगह में हो जाता है तथा नदी की बेस कीमती जमीन सब नदी से बहार हो जाती है जिसको इन जैसे भू माफिया अपने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लेते हैं तथा यही नहीं हर वर्ष सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व की भी क्षति पहुंचाई जा रही है एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा जब ये बात उठाई जाने लगी तब भू माफियाओं के द्वारा उसको जान माल से क्षति पहुचाने की धमकी दी जाने लगी अब देखना है की उत्तर प्रदेश सरकार की एंटी भू माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश इस प्रकरण में कौन सी कार्यवाही की जाती है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!