Advertisement
बाराबंकी

नगर पंचायत रामसनेहीघाट सीएचसी के पास लगा कूड़े का ढेर

बिशेष संवाददाता मान बहादुर सिंह

राम सनेही घाट / बाराबंकी
नगर पंचायत राम सनेही घाट में जगह जगह पर लगा हुआ है कूड़े का ढेर रोड के किनारे पर फैला हुआ है कूड़े का ढेर राम सनेही घाट नगर पंचायत में सुमेरगंज कस्बे में नालियों के किनारे लगा हुआ है कूड़े का ढेर वही राम सनेही घाट नगर पंचायत के धरौली में भी जगह जगह पर लगा हुआ है कूड़े का ढेर जरा सी बारिश होने के बाद चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली नजर आती है
नगर पंचायत राम सनेही घाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोड़र के बगल में आरसीसी रोड पर बहुत दूर तक लगा हुआ है कूड़े का ढेर जरा सी ही बारिश हो जाने पर कूड़ा बह कर आ जाता है रोड पर जिस ओर नगर पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा है इस तरह से गंदगी फैली होने की वजह से फैल सकती है बीमारियां नगर पंचायत के कर्मचारी नहीं दे रहे हैं ध्यान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी नहीं हो रही है किसी तरह की सफाई इस तरफ कोई भी कर्मचारी नहीं दे रहे हैं ध्यान थोड़ी बहुत बारिश हो जाने से रोड पर कीचड़ हो जाने से आवागमन भी रहता है प्रभावित लोग गंदगी से होकर आते जाते हैं फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से इत श्री कर लेते हैं और ध्यान नहीं देते हैं बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हो रही है सुनवाई सीएचसी के बगल में गंदगी फैली होने की वजह से कोई भी नहीं दे रहा है ध्यान नगर पंचायत राम सनेही घाट के साफ-सफाई के सभी दावे हवा हवाई सफाई नाम की चीज नहीं नजर आ रही है नगर पंचायत के कर्मचारियों की हीला हवाली सुनने वाला कोई नहीं है जिधर देखो उधर ही लगे हुए हैं गंदगी के ढेर

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!