Advertisement
हापुड़

नगर एवं जनपदीय टीम बी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 03 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

हापुड़।थाना हापुड नगर एवं जनपदीय टीम बी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 03 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार , जिनके कब्जे से 150 पेटी अवैध देशी शराब णा मार्का ( कीमत 06 लाख रूपये ) व शराब तस्करी में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट वीडीआई एवं एक टाटा 709 कैंटर बरामद । कार्यवाही : जनपद हापुड पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपमिश्रित / अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस एवं जनपदीय टीम बी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 03 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार , जिनके कब्जे से 150 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का ( कीमत 06 लाख रूपये ) व शराब की तस्करी में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट वीडीआई एवं एक टाटा 709 कैंटर बरामद हुई है । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना हापुड नगर पर मु 0 अ 0 स 0 259/21 व मु 0 अ 0 स 0 260/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया गया है कि हम उत्तर पदेश में वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचलित होने की वजह से हम सस्ते दामों में शराब हरियाणा राज्य से खरीदकर चुनाव लड रहे प्रत्याशिया से सम्पर्क करके इन्हें यह शराब बेचकर ज्यादा लाभ कमाते हैं । उक्त शराब कोहरियाणा से लाने के लिए हमारे पास बडे वाहन की व्यवस्था नहीं थी तब हमने उक्त टाटा केंटर के वाहन स्वामी से सम्पर्क करके इसे अपने साथ इस काम में शामिल किया गया तथा इस केंटर की बाडी में केविन के पास एक पार्टिशन इस तरह से तैयार कराया गया कि पीछे से देखने में यह केंटर खाली दिखायी देती है । इनके द्वारा यह शराब इस केंटर के पार्टिशन में एवं स्विफ्ट कार में छिपाकर लायी जा रही थी । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता 1. जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ 0 रमपुरा कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 2. शमशाद पुत्र रफीक निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुवा जिला हापुड ।

3. मोनी पुत्र इकबाल निवासी मौ 0 अशोक नगर थाना पिलखुवा जिला हापुड । आपराधिक इतिहास अभियुक्त जितेन्द्र उपरोक्त – 1. मु 0 अ 0 स 0 50/2019 धारा 376/504/506 भादवि ० एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 2. मु 0 अ 0 स 0 746/17 धारा 60 आबाकारी अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 3. मु 0 अ 0 स 0 994/17 धारा 60 आवाकारी अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 4. मु 0 अ 0 स 0 107/16 धारा 60 आवाकारी अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 5. मु 0 अ 0 स 0 571/16 धारा 60 आवाकारी अधिनियम थाना पिलखुवा जनपद हापुड । 6. मु 0 अ 0 स 0 259/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना हापुड नगर जनपद हापुडा गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों / जनपदों / राज्यों से जानकारी की जा रही है । 7 . बरामदगी का विवरण 1. 150 पेटी देशी शराब संतरा ब्रांड , हरियाणा मार्का ( कीमत करीब 06 लाख रूपये ) । 2. एक कार स्विफ्ट रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 37 ई 3524 | 3. एक टाटा 709 केंटर रजिस्ट्रेशन नम्बर डीएल 1 एलपी 51191 गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1.उ 0 नि 0 संदीप कुमार , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 2.30 नि 0 धर्मेन्द्र सिंह , प्रभारी जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 3.उ 0 नि 0 राकेश कुमार मावी , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 4. हैड कां 0 171 रामनिवास , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 5. हैड कां 0 162 संजय कुमार , जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 6. हैड का 0 488 अनुज कुमार , जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 7. हैड कां 0 487 सचिन त्यागी , जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 8. हैड कां 0 533 विनीत कुमार , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 9. कां 0 474 मौ 0 यामीन , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 10. कां 0449 रिंकू भाटी , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 11. का 0 684 भोलेन्द्र , थाना हापुड नगर जनपद हापुड । 12. का 0 373 कुलदीप कुमार , जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 13. कां 0 445 हरेन्द्र राठी , जनपदीय टीम बी जनपद हापुड । 14. कां 0 263 अजीत रावत , सर्विलांस सैल जनपद हापुड ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!