Advertisement
अब तकअभी तकहापुड़

धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर झगडा / मारपीट करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार

धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर झगडा / मारपीट करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर झगडा / मारपीट करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से 05 लाठी / डन्डे व 03 क्षतिग्रस्त कार बरामद । 

जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा कोविड -19 महामारी अधिनियम व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर ग्राम कमालपुर में झगडा / मारपीट करने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से 05 लाठी / डन्डे व 03 क्षतिग्रस्त कार बरामद । उपरोक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर मु 0 अ 0 सं 0 22221 धारा 147/148/323/307/336/427/188/2791270 भादवि व 03 महामारी अधि 0 व 7 CLA ACT पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता : 

1 – नाजिम पुत्र उम्मेद अली निवासी ग्राम कमालपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ ।

विज्ञापन

2. फैजल पुत्र हाजी आरीफ निवासी उपरोक्त ।

विज्ञापन 2

3. हाजी आरीफ पुत्र हाजी अब्बास निवासी उपरोक्त ।

विज्ञापन 3

4. मुसाहिद पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त ।

विज्ञापन 4

5. शाजिद पुत्र शमशाद निवासी उपरोक्त ।

विज्ञापन 5

6. भूरे पुत्र इरसाद निवासी उपरोक्त ।

7. सलीम पुत्र नईमुद्दीन निवासी उपरोक्त ।

8. तस्लीम पुत्र खिलाफत निवासी उपरोक्त ।

9.आशु पुत्र मजहर निवासी उपरोक्त ।

10. मनशाद पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त ।

11. राशिद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी उपरोक्त ।

फरार अभियुक्तों का नाम व पता : 

1.शमशाद पुत्र खलील निवासी ग्राम कमालपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ ।

2. हकीकत पुत्र शमशाद निवासी उपरोक्त ।

3. शादाब पुत्र फाहिम समस्त निवासी उपरोक्त ।

4.20-25 लोग नाम पता अज्ञात ।

बरामदगी का विवरण : 

1-05 लाठी / डन्डे

2-03 क्षतिग्रस्त कार ( स्विफ्ट , ऑल्टो व आई -20 )

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : 

1. उ 0 नि 0 श्री विनोद कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

2. उ 0 न 0 श्री अवधेश कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

3. उ 0 नि 0 श्री नीटू कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

4. उ 0 नि 0 श्री हरि कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

5. है 0 का 0 226 पदम सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

6. है 0 का 0 273 रामपाल सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

7. है 0 का 359 नवनीत कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

8. है 0 15 योगेश कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

9. है 0 332 परीक्षित राणा थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!