Advertisement
अब तकअभी तकदेश दुनिया

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी पहल की है .

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने का एलान केंद्र सरकार ने किया है . योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को इसका लाभ मिलेगा . योजना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि 80 करोड़ लाभुकों को मई और जून दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा . इसके तहत प्रति परिवार को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज प्रतिमाह के हिसाब से मुहैया कराया जाएगा . सरकार की ओर से जारी बयान में बताया की गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिब्द्ध मोदी सरकार ने अनाज देने का फैसला किया है . यह ठीक उसी तरह है जैसा पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किया गया था . केंद्र सरकार ने यह पहल ऐसे समय में की है जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना रहा है . जानकारी के मुताबिक इस योजना में 26,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे . इसके तहत गरीब परिवारों को गेंहू या चावल दिया जाएगा . गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे 80 करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी . साथ ही कहा कि केंद्र सरकार हर आपदा में देश की जनता के साथ खड़ी है . गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को लेकर कई राज्यों ने लॉकडाउन का एलान किया है . वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों को देखें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,32,730 नए मामले सामने आये हैं . इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गयी है . वही पिछले 24 घंटे में 2,263 लोगों की मौत हो गयी है . इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या नई मौतों के बाद 1,86,920 हो गई है . फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,28,616 है . अब तक कुल 1,36,48,159 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं . कोरोना वैक्सीन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 31,47 , 782 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी गयी है . इसके बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 13,54,78,420 हो गया है .

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!