Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

दूसरी बार निःशुल्क श्रमिक पंजीकरण कैम्प का किया गया आयोजन

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत लोधपुरवा के प्रा. वि. में इसी माह की 12 नवम्बर के बाद आज दूसरी बार निःशुल्क श्रमिक पंजीकरण कैम्प आयोजन किया गया है, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से 60 वर्ष के सभी श्रमिक महिला और पुरुषों का शिविर में सी. एस. सी. प्रभारी दीपक कुमार वर्मा के द्वारा पंजीकरण शनिवार की देर शाम तक किया गया। शिविर सुबह 10:45 पर शुरू हुआ जिसमें सी. एस. सी. ऑपरेटर दीपक कुमार वर्मा को अनेकों समस्याओं का सामना करते हुए और सर्वर वीक होते हुए भी दीपक कुमार वर्मा ने 07 निर्माण श्रमिकों के प्राप्त आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करते देखें गए और सी एस सी प्रभारी ने मुफ्त पंजीकरण किया गया। विशेष रूप से सामाजिक दूरी को भी ध्यान में रखा गया। श्रम विभाग बाराबंकी की बीओसीडब्लू योजना के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों का निःशुल्क पंजीकरण की किया गया। प्राथमिक विद्यालय लोधपुरवा के अध्यापक मो. आरिफ ने बताया कि दूसरी बार कैम्प लगा, अध्यापक ने ग्रामीणों को श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और अपील की। श्रम विभाग की बीओसीडब्लू योजना के अंतर्गत श्रमिकों का निःशुल्क पंजीकरण की किया गया, जिसमे 10 आवेदन प्राप्त किया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!