Advertisement
बाराबंकी

दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के मालिनपुर गांव मे दो पक्षों मे खूनी संघर्ष दो घायल मौके पर पुलिस तैनात

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के मध्य शुरू हुआ विवाद देखते देखते विवाद खूनी संघर्ष मे हुआ तब्दील चली गोलियां

रामसनेही घाट बाराबंकी । लखनऊ से सटे जनपद बाराबंकी के कोतवाली दरियाबाद के मालिनपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के मध्य शुरू हुआ विवाद देखते देखते विवाद खूनी संघर्ष मे हुआ तब्दील चली गोलियां

प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र के मालिनपुर दो पक्षों मे खूनी संघर्ष जिसमें रघुराज यादव पुत्र राम चेले उम्र 55 वर्ष शौच के लिए गया था तभी दूसरे ने धारधार हथियार से हमला कर दिया जब इसकी सूचना परिजनों को हुई तब परिजनों मौके पर गए और दूसरे पक्ष के विक्रम प्रसाद पुत्र रामनेवाज उम्र लगभग 40 वर्ष पर रधुराज के पक्ष वालों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया और अधमरा कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईट पत्थर चलने लगे गांव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन फानन में सीएचसी मथुरा नगर भेजा गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने इलाज करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया मुकामी पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है दोनों पक्षों में पूर्व में भी विवाद हुआ है जिसमें भी मुकदमेबाजी हुई थी उसी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गया है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!