google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
हापुड़

थाना सिम्मावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार , जिसके कब्जे से दो-दो हजार रूपये के 182 नकली नोट ( कुल धनराधि 3,84,000 / -रूपये ) मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद ।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्मावली पर मु अ 0 सं 0 235/2021 धारा 489 ए / 489 बी / 489 सी / 420 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ / अपराध कारित करने का तरीका :
शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास ने पूछताछ पर बताया कि साहब मैं और मेरे साथी सारिक पुत्र फुरकान व सूरज सैनी पुत्र मिलकर नकली नोटों का काम करते है हमारा साथी सारिक उपरोक्त नकली नोटों को अपने घर छापता है व मैं और सूरज सैनी नकली नोटों को मुजफ्फरनगर मेरठ , हापुड , गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाके के बाजार में व छोटे बड़े व्यापारियों को धोखा देकर इन नकली नोटो को असली नोट के रुप में चला देते हैं आज हमारे साथी सूरज सैनी ने नकली रुपये ब्रजघाट पर मंगवाये थे मैं अपनी टीम के मुख्य व्यक्ति व जाली नोट छापने वाले सारिक को दो – दो हजार रुपये के नकली नोट छापने के लिये कहा तो सारिक ने ये नकली नोट छापकर मुझे सूरज के पास पहुचाने के लिये दिये सूरज सैनी वृजघाट पर मेरे रुपये लेने का इन्तजार कर रहा था , मै अपने रिश्तेदार की इस मो 0 सा 0 से नकली नोटों को मुजफ्फरनगर से बाया मेरठ हापुड होते हुये अपनी टीम के सदस्य सूरज सैनी के पास पहुचाने जा रहा था । हम तीनों ही मिलकर इस काम को करते है इसी से हमारा गुजारा होता है ।

बरामदगी का विवरण :

1-दो-दो हजार रूपये के 184 नकली नोट ( कुल धनराशि 3,84,000 / -रूपये ) ।
2- सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन ।
3-एक मोटरसाइकिल सुजुकी नं 0 यूपी 12 एवी 1430 ( सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट ) ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :

विज्ञापन

शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी कुकडा थाना नई मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर

विज्ञापन 2

फरार अभियुक्तों का नाम व पता :

विज्ञापन 3

1 – सारिक पुत्र फुरकान निवासी सरवट रोड बडा मदरसा के पास थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर ।
2 – सूरज सैनी पुत्र गिरवर सिह सैनी निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।

विज्ञापन 4

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

विज्ञापन 5

1 – मु 0 अ 0 स 0 235/21 धारा 489 ए / 489 बी / 480 सी / 420 भादवि थाना सिम्मावली जनपद हापुडा

2 – मु 0 अ 0 सं 0 594/19 धारा 307 भादवि थाना नई मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर ।
मु 0 अ 0 सं 0 595/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना नई मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर ।
+ मु 0 अ 0 सं 0 598/19 धारा 411/420 भादवि थाना नई मन्डी जनपद मुजफ्फरनगर ।

फरार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः

सारिक पुत्र फुरकान उपरोक्त : 1 – मु 0 अ 0 स 0 235/21 धारा 489 ए / 480 बी / 480 सी / 420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुडा

2 – मु 0 अ 0 सं 0 667/19 धारा 488 ए / 489 बी / 480 सी / 489 डी / 480 ई भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद मुजफ्फरनगर ।

सूरज सैनी पुत्र गिरवर उपरोक्तः मु 0 अ 0 स 0 235/21 धारा 489 ए / 489 बी / 489 सी / 420 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुडा

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः

1 – उ 0 नि 0 श्री संजय कुमार थाना सिम्भावली जनपद हापुड । 2 – उ 0 नि 0 श्री नसीम खां प्रभारी स्वाट टीम बी जनपद हापुड ।
3-20का 0 488 अनुज कुमार स्वाट टीम बी जनपद हापुड । + -20 का 0 488 सचिन कुमार स्वाट टीम बी जनपद हापुड । –

है 0 का 0 491 मोहित कुमार स्वाट टीम बी जनपद हापुड ।

6-20का 0 472 सोनू कुमार स्वाट टीम बी जनपद हापुड ।

7 – का 0 44 राजीव कुमार स्वाट टीम बी जनपद हापुड ।

का 0 478 अंकुर धामा स्वाट टीम बी जनपद हापुड । –

है 0 का 0 528 आरेन्द्र कुमार थाना सिम्मावली जनपद हापुड ।

10 – का 0 563 हाशिम अली थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।

11 – का 0 212 सचिन थाना सिम्भावली जनपद हापुड ।

12 – का 0 718 आदेश थाना सिम्मावली जनपद हापुड ।

advertisement

Related Articles

Back to top button