Advertisement
बाराबंकी

थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर 06 वर्षीय बालिका हत्याकाण्ड का अनावरण कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर 06 वर्षीय बालिका हत्याकाण्ड का अनावरण कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया दिनांक -31.05.2021 को थाना सफदरगंज पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 30 / 31.05.2021 की रात्रि को उसकी 06 वर्षीय बेटी की हत्या अजय कुमार पुत्र स्व 0 पुनवासी ने पूर्व रंजिश के कारण कर दी है और शव को गांव के बाहर तालाब में फेंक दिया । उक्त सूचना पर थाना सफदरगंज में मु 0 अ 0 स0-159 / 2021 धारा 302 भादवि बनाम अजय कुमार पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा सनसनीखेज घटना के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राम सूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में थाना सफदरगंज पुलिस की 02 टीमों का गठन किया गया था । मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज द्वारा अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 01.06.2021 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में नामजद अभियुक्त अजय कुमार गौतम पुत्र स्व 0 पुनवासी नि 0 ग्राम नसीरपुर मजरे लक्ष्बर बजहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को लक्ष्बर बजहा हाइवे थाना क्षेत्र सफदरगंज के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक -30.05.2021 को ग्राम गुजरनपुरवा थाना सफदरगंज में निमन्त्रण में गया था और वहीं पर नशे किया था । निमन्त्रण से रात्रि में घर वापस आ रहा था तो बगल घर की छोटी बच्ची बाथरुम करने के लिए निकली थी । उस लड़की के साथ गलत काम करने उद्देश्य से उठा लिया और गांव के बाहर मेंथा आयल टंकी के पास ले गया लेकिन वहां से घर पास होने के कारण उसे तालाब के किनारे लेकर गया । बच्ची के साथ गलत काम करने का प्रयास किया तो बच्ची चिल्लाने लगी इस पर बच्ची की पहनी हुई बनियान से ही मुंह दबाकर हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया । घटना करने के बाद अपने घर वापस आ गया । अभियुक्त अजय को गिरफ्तार करने पर उसके शर्ट पर भी खून धब्बे आदि मिले है । अभियुक्त अजय का वादी से पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है । अभियुक्त अजय नशा करने का आदी है तथा लगातार लोगों से विवाद करता रहता है । इसने तीन शादियां की है जिसमें 02 पत्नी इसी दुर्व्यवहार के कारण छोडकर चली गयी और वर्तमान पत्नी भी अपने मायके में रह रही है । इसके द्वारा पहले भी महिला सम्बन्धी अपराध कारित किये गये हैं , जिस पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गयी और इसके विरुद्ध वर्ष 2018 व 2020 में दो बार गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की गयी है । विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य व पीएम रिपोर्ट में अंकित तथ्यों एवं चोटों के आधार धारा 376 भा 0 द 0 वि 0 व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – अजय कुमार गौतम पुत्र स्व 0 पुनवासी नि 0 ग्राम नसीरपुर मजरे लक्ष्बर बजहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ( उम्र -26 वर्ष , शिक्षा – बीए ) आपराधिक इतिहास 1. मु 0 अ 0 सं 0 174/18 धारा 354 ( क ) / 354 ( ख ) 323/504/506/452 भादवि थाना सफदरगंज , बाराबंकी 2. मु 0 अ 0 सं 0 214 / 20 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना सफदरगंज , बाराबंकी 3. मु 0 अ 0 सं 0 223 / 20 धारा 323/504/506 भादवि थाना सफदरगंज , बाराबंकी 4. गुण्डा अजय कुमार पुत्र पूर्णमासी नि 0 नसीरपुर मजरे लक्ष्बर बजहा थाना सफदरगंज की कार्यवाही वर्ष -2018 5. गुण्डा अजय कुमार पुत्र पूर्णमासी नि 0 नसीरपुर मजरे लक्ष्बर बजहा थाना सफदरगंज की कार्यवाही वर्ष -2020 पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । 2. व 0 उ 0 नि 0 सतीश कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । 3. हे 0 का 0 हबीबुर्रहमान थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । 4. हे 0 का 0 सुनील कुमार सिंह थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी । 5. म 0 का 0 रंजन वर्मा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!