Advertisement
बाराबंकी

थाना लोनीकटरा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार , कब्जे से 300 ग्राम गांजा बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी / बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है , जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है । आज दिनांक 21.05.2021 को थानाध्यक्ष लोनीकटरा श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 244/2020 धारा 379/411 भा 0 द 0 वि 0 से सम्बन्धित फरार अभियुक्त देवेन्द्र शर्मा पुत्र नकछेद निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को ग्राम तेजवापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ । उक्त सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु 0 अ 0 सं 0 148/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियक्त देवेन्द्र शर्मा पुत्र नकछेद निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी बरामदगी 300 ग्राम गांजा
आपराधिक इतिहास
1. मु 0 अ 0 सं 379/15 धारा 394/411/120 बी भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 69/16 धारा 3 ( 1 ) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
3. मु 0 अ 0 सं 01/16 धारा 307 भादवि थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
4. मु 0 अ 0 सं 114/18 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
5. मु 0 अ 0 सं 115/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ।
6. मु 0 अ 0 सं 0 244/2020 धारा 379/411 भा 0 द 0 वि 0 थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम
1- थाना प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
2- उ 0 नि 0 श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
3- हे 0 का 0 रामसागर राजभर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी ।
4- का 0 आकाश सिरोही थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!