Advertisement
बाराबंकी

थाना रामनगर एवं स्वाट / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा कार लूट की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद बाराबंकी दिनांक- 16.11.2021 थाना रामनगर एवं स्वाट / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा कार लूट की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार वादी सुभाष चन्द्र कुशवाहा पुत्र विजय बहादुर निवासी दबौली खेरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात , हाल पता- 6B55 वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड थाना पीजीआई जनपद लखनऊ ने थाना रामनगर पर सूचना दिया कि वह कार संख्या यूपी 32 एनएन 8554 डिजायर टूर्स को ओला कम्पनी में चलाता है । दिनांक -11.11.2021 को समय 08:49 PM पर ओला ऐप के माध्यम से ओमेक्स सिटी तिराहा से दरियाबाद के लिए एक बुकिंग 2322 / – रूपये में प्राप्त हुई । ओमेक्स सिटी तिराहा से तीन लोगों को कार में बिठाया और बैठे लोगों द्वारा कमता लखनऊ में कार रुकवाकर अपने चौथे साथी को बिठा लिया गया । टिकैतनगर लोकेशन पर पहुंचने पर उपरोक्त लोगों द्वारा मुझे तमंचा दिखाकर बन्धक बना कर मेरा एटीएम छीन लिया गया और उसका पासवर्ड भी पूंछ गया एवं मेरी आंखो पर पट्टी बांध दी गई और मेरी कार छीनकर मुझे चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास ग्राम लहाडरा के रास्ते पर फेंक दिया गया । उक्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर पर मु ० अ ० सं ० 417/2021 धारा 394 भादवि 0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण कर लूट की कार की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया । थाना रामनगर एवं स्वाट / सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के विश्लेषण से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी निवासी उलरापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लूटी गई डिजायर टूर्स कार बरामद की गई । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/420/467/468/471 भा 0 द 0 वि 0 की बढ़ोत्तरी की गई । कार लूट की घटना से सम्बन्धित दो अन्य अभियुक्तों 1. विष्णु प्रताप सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी गढ़रहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा , 2. विनय ओझा पुत्र रामचन्द्र ओझा निवासी बैरागीजोत नरसिंहडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा अन्य लूट की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्त अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी छिटौनी ( शुक्लगांव ) मजरे नरसिंहडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा मुकदमा उपरोक्त में वांछित है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी निवासी उलरापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई उम्र करीब 19 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी छिटौनी ( शुक्लगांव ) मजरे नरसिंहडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा । देश

गिरफ्तारी का स्थान व समय दिनांक -16.11.2021 को चौकाघाट जनपद बाराबंकी । बरामदगी डिजायर टूर्स नम्बर UP 32 NN 8554 ( लूटी गई कार )

विज्ञापन

पुलिस टीम1. प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी मय टीम 2. प्रभारी श्री अनिल कुमार पाण्डेय स्वाट / सर्विलांस जनपद बाराबंकी मय टीम 3. प्रभारी श्री विजय बहादुर पाण्डेय सर्विलांस सेल जनपद बाराबंकी मय टीम लिस

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!