Advertisement
कौशाम्बी

थाना कौशाम्बी पुलिस ने चैकिंग के दौरान जन सामान्य से धोखाधड़ी कर नकली नोट देकर असली नोट बदलने वाले गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को मय 7 हजार के असली व 70 लाख रु 0 के ( भारतीय मनोरंजन बैंक ) के फर्जी नोट सहित किया गिरफ्तार

अपराध / अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना कौशाम्बी पुलिस ने चैकिंग के दौरान जन सामान्य से धोखाधड़ी कर नकली नोट देकर असली नोट बदलने वाले गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को मय 7 हजार के असली व 70 लाख रु 0 के ( भारतीय मनोरंजन बैंक ) के फर्जी नोट सहित गिरफ्तार । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराध / अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.09.2021 सैण्ट्रल पार्क कौशाम्बी से 04 नफर अभियुक्तगण 1. मैनुद्दीन उर्फ मन्नु पुत्र मेराजुद्दीन निवासी सी- 204/14 गली नंबर 2 कल्याण सिनेमा के पास चौहान बांगड़ थाना जाफराबाद दिल्ली 2.चन्द्रप्रकाश पुत्र मांगेराम निवासी 10 बी / 167 शिव मंदिर गली नंबर 10 मोजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली 3.तरुण शर्मा उर्फ डिंकी पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी A 198 सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुध नगर 4.महीपाल पुत्र खमानीराम निवासी रोहान थाना बिल्सी जनपद बदायू हाल किरायेदार A 94 बुध बिहार फेस 2 दिल्ली , मय 7 हजार ( 500-500 ) के असली व 70 लाख रु 0 के ( भारतीय मनोरंजन बैंक ) के फर्जी ( 500-500 व 2000 ) नोट सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है । अपराध कारित करने का तरीका अभियुक्त द्वारा NCR क्षेत्र में जन सामान्य को हबाला करोबार से सम्बन्धित रूपया बताकर नकली नोटों की गड्डी में ऊपर नीचे असली नोट लगाकर असली गड्डी बताकर 60 हजार के बदले एक लाख रूपये देने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी कर अवैध धन अर्जित करना ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. मैनुद्दीन उर्फ मन्नु पुत्र मेराजुद्दीन निवासी सी- 204/14 गली नंबर 2 कल्याण सिनेमा के पास चौहान बांगड़ थाना जाफराबाद दिल्ली । 2.चन्द्रप्रकाश पुत्र मांगेराम निवासी 10 बी / 167 शिव मंदिर गली नंबर 10 मोजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली । 3.तरुण शर्मा उर्फ डिकी पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी A 198 सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुधनगर । 4.महीपाल पुत्र खमानीराम निवासी रोहान थाना बिल्सी जनपद बदायू हाल किरायेदार A 94 बुध बिहार फेस 2 दिल्ली ।

बरामदगी अभियुक्तगणों के कब्जे से 7 हजार ( 500-500 ) के असली व 70 लाख रु 0 के ( भारतीय मनोरंजन बैंक ) के फर्जी नोट बरामद होना ।

आपराधिक इतिहास का विवरण – 1. मु 0 अ 0 सं 0 695/2021 धारा 420 भादवि थाना कौशाम्बी गा 0 बाद । व अन्य अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है ।

विज्ञापन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह 2. उ 0 नि 0 श्री राजीव सिंह 3. हे 0 का 0 1328 प्रशान्त कुमार 4. हे 0 का 0 196 विकास कुमार 5.का 0 3876 हेमेन्द्र उपाध्याय 6. का 0 733 अनुज कुमार

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement
Back to top button
error: Sorry !!