Advertisement
बाराबंकी

थाना कुर्सी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से 210 ग्राम अवैध स्मैक व एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कुर्सी ने दो टीमों का गठन किया गया ।

गठित टीम ने आज दिनांक 31.08.2021 को अभियुक्त
1. मंजीत पुत्र शिवजी निवासी कस्बा टिकैतगंज परमहंस कुटी के पास थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
2. रामलखन पुत्र स्व 0 जगदीश निवासी ग्राम शंकरपुरवा मजरे बिसई थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
3. शिवकुमार पुत्र चन्द्रभाल निवासी कस्बा टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को राजकीय इण्टर कालेज के पास स्थित बेगम हजरत व रानी लक्ष्मीबाई पार्क का तिराहा ग्राम कस्बा टिकैतगंज से गिरफ्तार किया गया ।

तलाशी में अभियुक्तगण के पास से 210 ग्राम अवैध स्मैक व एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना कुर्सी पर मु 0 अ 0 सं 0 265-266 / 2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम मंजीत , रामलखन व मु 0 अ 0 सं 0 267/ 2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम शिवकुमार पंजीकृत किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

विज्ञापन

1. मंजीत पुत्र शिवजी निवासी कस्बा टिकैतगंज परमहंस कुटी के पास थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
2. रामलखन पुत्र स्व 0 जगदीश निवासी ग्राम शंकरपुरवा मजरे बिसई थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
3. शिवकुमार पुत्र चन्द्रभाल निवासी कस्बा टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी

विज्ञापन 2

बरामदगी:-
1.210 ग्राम अवैध स्मैक

विज्ञापन 3

2. एक तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

विज्ञापन 4

पुलिस टीम:-

विज्ञापन 5

1. प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 सुभाष चन्द्र यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
3. उ 0 निo अनिल कुमार , उo निo राममूर्ति कनौजिया थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
4. मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार द्विवेदी , मुख्य आरक्षी प्रमोद भारती थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
5. मुख्य आरक्षी नारायण दीक्षित थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
6. आरक्षी किशन कुमार व आरक्षी अरूण वंशल थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!