Advertisement
बाराबंकी

तुलसी जयन्ती/अवधी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। विश्व प्रसिद्ध अवधी कव्यग्रंथ राम चरित मानस के रचयिता बाबा तुलसी दास के जन्मदिवस को अवधी दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय के फलस्वरुप जनपद सीतापुर स्थित नैमिषारण्य तीर्थ में तुलसी जयन्ती/अवधी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से आमंत्रित दर्जनों कवि/साहित्यकार/कलाकर को अवधी विस्तारण संरक्षण हेतु सम्मान प्रदान किया गया।
उक्त आयोजन में गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई, दिल्ली सहित जिला बाराबंकी से साहित्य समीक्षक विनयदास, कवि विष्णु कुमार शर्मा “विष्णु”, सचिवालय कर्मी साहित्यकार अम्बरीष सिंह, साहित्यकार प्रदीप सारंग को भी सम्मान प्रदान किया गया। दुनियाँ के अनेक देशों में अवधी आयोजन कर प्रचार प्रसार हेतु अवधी-ध्वजवाह डॉ राम बहादुर मिश्र को सीतापुर के कवि साहित्यकार गण की तरफ से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कवि आराध्य शुक्ल के संयोजन संचालन में इस समारोह का समापन अंतरराष्ट्रीय लोक गायिका कुसुम वर्मा के गीतों से हुआ।
डॉ श्याम सुन्दर दीक्षित, मूशा खाँ अशांत, किरण भारद्वाज, प्रदीप महाजन, अजय प्रधान, सदानन्द, अब्दुल ख़ालिक़, गुलाजर बानो, कुमार पुष्पेंद्र, डॉ बलराम वर्मा, डॉ अम्बरीष अम्बर सहित अनेक कवि साहित्यकारों ने डॉ राम बहादुर मिश्र जी सहित सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाईयां दी हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!