Advertisement
बाराबंकी

तत्सत् वेलफेयर ट्स्ट कें निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। तत्सत् वेलफेयर ट्स्ट कें निर्देशन में शुक्रवार को ग्रीड़गंज में स्थित तत्सत् स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बच्चों को टिप्स देकर बताया गया कि कैसे साफ-सुथरा रहकर स्वस्थ रहा जा सकता है। ट्स्ट के अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल नें बच्चों को बताया कि सप्ताह में एक बार अपने नाखुनो को अवश्य काटे, दाँतों को साफ रखने के लिए प्रतिदिन सुबह-शाम ब्रुश अवश्य करें। उन्होने बच्चों का आह्वान किया कि अपने आसपास गन्दगी न करे तथा दूसरो को बताये कि गन्दगी से बीमारियां बढ़ती है।
भाजपा स्वच्छता अभियान सह-सयोजक सतीश जायसवाल नें बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहां कि देंश के प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता अभियान के लिए एक बडी पहल की जिसें सफलता तभी मिलेगी जब देंश का हर बच्चा साफ-सुथरा होकर स्कूल आयेगा। इस मौके पर युवक मंगल दल ग्राम अध्यक्ष मनोज कनौजिया अपनी टीम के साथ बच्चों के स्कूल के आसपास सफाई की और बच्चों को स्वच्छता सें रहने का संकल्प कराया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!