Advertisement
बहराइच

टापटेन सक्रिय अपराधी 01 अभियक्त को 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतस जिंदा नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना रिसिया बहराइच पुलिस टापटेन सक्रिय अपराधी 01 नफर अभियक्त विक्रम उर्फ छोटे पत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतस जिंदा नाजायज के साथ गिरफ्तार थाना रिसिया जनपद बहराइच । दिनांक -17.06.2021 थाना- रिसिया मु 0 अ 0 सं0-148 / 21 धारा -3 / 25 आसं एक्ट विवरण – दिनांक 17.06.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन तमंचा व चेकिंग चोर नकबजनो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर जनपद बहराइच व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रिसिया के कुशल नेतृत्व में उ 0 नि 0 मानिकराज यादव व गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.06.2021 को ग्राम नथुनिया चौराहा इटकौरी क्रासिंग के पास से 01 नफर टापटेन , सक्रिय अपराधी , शातिर अभियुक्त विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया जनपद बहराइच को 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 148/21 धारा 3/25 आसं act पंजीकृत कर मा 0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया । अभियुक्त विक्रम उर्फ छोटे उपरोक्त के विरूध्द पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत है । जिसका विवरण निम्नवत है । आपराधिक इतिहास 1.मु 0 अ 0 सं 0 168/19 धारा 457/380 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 2. मु 0 अ 0 सं 0 97/20 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 3. मु 0 अ 0 0 134/20 धारा 4571380 / 411 / 120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 4. मु 0 अ 0 स 0 135/20 धारा 45713801411 / 120B आईपीसी थाना रिसिया बहराइच 5. मु 0 अ 0 सं 0 143/20 धारा 3 ( 1 ) यू.पी गैगस्टर एक्ट थाना रिसिया बहराइच नाम पता अभियक्त गण 1. विक्रम उर्फ छोटे पुत्र जगदीश उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सिसई सलोन थाना रिसिया बहराइच बरामदगी 1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस जिंदा नाजायज गिरफ्तारकर्ता टीम 1.उप नि 0 श्री मानिक राज यादव 2..हे.का . अगद यादव 3. का ० . जितेन्द्र प्रसाद गोड 4. का . अतुल कुमार पाण्डेय थाना रिसिया जनपद बहराइच

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!