Advertisement
अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

जैदपुर के हिस्ट्रीशीटर की 10 करोड़ 02 लाख 80 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति कुर्क।

 

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा।

बाराबंकी पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग सदस्य व थाना जैदपुर के हिस्ट्रीशीटर की अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 10 करोड़ 02 लाख 80 हजार रूपये को धारा 14 ( 1 ) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कुर्क

थाना बाराबंकी पुलिस व प्रशासन द्वारा थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 119/2022 धारा 3 ( 1 ) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त तैय्यब पुत्र यार मोहम्मद निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ने मादक पदार्थ की तस्करी के अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं व परिजनों के नाम पर भूमि / मकान का क्रय कर अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की गई । उक्त सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14 ( 1 ) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत अचल सम्पत्ति कुर्क की गई अभियुक्त तैय्यब पुत्र यार मोहम्मद निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।

कुर्क सम्पत्ति का विवरण :-

अचल सम्पत्ति कुल कीमत लगभग 10,02,79,400 / – रूपये ( दस करोड़ दो लाख उन्नासी हजार चार सौ रुपये )

विज्ञापन

1. ग्राम टिकरा उस्मा जनपद बाराबंकी स्थित कुल भूमि कीमत लगभग 27,00,000 / – रुपये

विज्ञापन 2

2. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित मकान कीमत लगभग 23,18,000 / – रुपये

विज्ञापन 3

3. ग्राम बड़ेल स्थित भूमि कीमत लगभग 9,52,61,400 / – रूपये।

विज्ञापन 4

आपराधिक इतिहास :-

विज्ञापन 5

1. मुकदमा संख्या 72/2021 धारा 352 / 353 / 336 / 504 / 188 / 34 / 120 बी भादवि० व 7 सीएलए एक्ट थाना जैदपर बाराबंकी ।

2. एसटी नम्बर -162 सी / 96 धारा 8 / 21 सी / 27 ए / 29 एनडीपीएस एक्ट केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लखनऊ

3. एसटी नम्बर -150 / 04 धारा 8 / 21 स / 27 ए / 29 / 9 ए / 25 ए एनडीपीएस एक्ट केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो लखनऊ।

advertisement

Soumya Verma

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!