Advertisement
बाराबंकी

जिला पंचायत समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत की अध्यक्षता में आहूत की गयी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 10.09.2021जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत समिति की प्रथम बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत की अध्यक्षता में आहूत की गयी। सर्वप्रथम बैठक के दौरान नवनिर्वाचित सहित समस्त सदस्य, ब्लाक प्रमुख तथा जनपद स्तरीय अधिकारियो का परिचय हुआ। पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 हेतु मार्गदर्शक सिद्धान्त के अनुसार वार्षिक कार्य योजना पर विचार, पन्द्रहवां वित्त आयोग अनुदान योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के टाइड फण्ड एवं अनटाइड फण्ड हेतु मार्गदर्शक सिद्धान्त के अनुसार वार्षिक कार्य योजना पर विचार, पन्द्रहवां वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 टाइड फण्ड की अनुपूरक कार्ययोजना पर विचार, जनपद के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य विभागवार विकास कार्यो एवं जनसमस्याओं पर चर्चा की गयी।
जिला पंचायत अध्यक्षा के समक्ष बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा राशन कार्ड, नाली सफाई, सड़क मरम्मत, विद्युत, शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक के दौरान प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित ढ़ग से करके अवगत कराया जाये।
सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्राप्त शिकायतों की जाॅच कर यथासम्भव कार्यो को अधिकारियों द्वारा पूर्ण कर किया जाये। उन्होंने कहा शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
बैठक के दौरान समस्त विधायकगण, एमएलसी, सांसद अयोध्या प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!