Advertisement
अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सकुशल शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई।

रिपोर्ट:- मो0 शमीम

बाराबंकी। जिले में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जनपदवासियों एंव निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, एंव सुरक्षा बलों के साथ ही मतदान के दौरान अपना प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है। और यह भी कहा कि बडे़ से बड़ा कार्य जन सहयोग से ही सम्पन्न किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रातः 09.00 बजे 6.11 प्रतिशत, पूर्वान्ह 11.00 बजे 18.44 प्रतिशत, अपरान्ह 01.00 बजे 36.25 प्रतिशत, अपरान्ह 03.00 बजे 45. 53 प्रतिशत, सायं 05.00 बजे 54. 74 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 68.45 प्रतिशत मतदान रहा।
अंत में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की छः विधानसभाओं में क्रमशः विधानसभा 266-कुर्सी में मतदान प्रतिशत-71.03%, विधानसभा 267-रामनगर में मतदान प्रतिशत में 68.73%, विधानसभा 268-बाराबंकी में मतदान प्रतिशत-67.18%, विधानसभा 269-जैदपुर (अ0जा0) में मतदान प्रतिशत-70.35%, विधानसभा 270-दरियाबाद में मतदान प्रतिशत-66.35%, विधानसभा 271-रुदौली आंशिक मतदान प्रतिशत-67.92% तथा विधानसभा 272-हैदरगढ़ में मतदान प्रतिशत-67.08% रहा।
इस प्रकार जनपद बाराबंकी में कुल मतदान प्रतिशत 68.45 रहा।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!