Advertisement
बाराबंकी

जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2021 तक लगने वाले दीपावली मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने मिलकर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2021 तक लगने वाले दीपावली मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दीपावली मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्व निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराएं जाने के साथ-साथ डूडा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामग्री वस्तुओं के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। मेले के आयोजन में क्रियान्वित होने वाले विभिन्न गतिविधियों के विषय में स्थानीय निकाय के साथ-साथ पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क, संस्कृति, परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्य किया जाना है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में लगने वाले दीपावली मेला के दौरान सभी जनपद वासी मेले में आये, मेले में स्थानीय स्तर के विभिन्न उत्पाद जैसे दीपावली के दिये, रंगोली के लिए विभिन्न प्रकार के रंग आदि भी पटरी दुकानदारों द्वारा बिक्री की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, परियोजना निदेशक डूडा, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!