Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

जिलाधिकारी ने किया सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सर्वप्रथम कार्यालय की फर्श टूटी होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। कार्यालय में लगे लाउडस्पीकर बाहर लगवाने हेतु संबधित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात पंजीयन कक्ष, सर्वर रूम,हस्ताक्षर अनुभाग,परीक्षा कक्ष के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिया कि शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रक्रिया आनलाइन कर दी गयी है अव कोई पत्रावली मैनुअल नही होनी चाहिए। इसके पश्चात पिछले कई माह से आर0सी0 पेन्डिंग पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि भवष्यि में ऐसी पुनर्रावृत्ति न हो। जिलाधिकारी ने पत्रावलियों को ठीक से रखने तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में समस्त एजेन्सियों के डीलरों के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित डीलर से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। डीलरो ने बताया कि सभी का डिजिटल सिग्नेचर बन गया है। इसके पश्चात जिलाधिकारी उपस्थित डीलरों को अवगत कराया कि शासन द्वारा सभी रजिस्ट्रेशन व आॅफिस संबधी कार्य आॅनलाइन कर दिये गये है। अब आप लोगो को इस कार्यालय आने की आवश्यकता नही है और न ही किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। उ0प्र0 सरकार डीलर व आमजनमानस की सुविधा के लिए आॅनलाइन व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जिलाधिकारी कोे ई-रिक्शा के डीलरों ने अवगत कराया कि ई-रिक्शा के ग्राहक अधिक संख्या में आते है। उनको बैंक से ऋण न मिल पाने के कारण ई-रिक्शा नही ले पाते है। जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा के डीलरों को निर्देश दिया कि आने वाले की ग्राहको की सूची तैयार कर उपलब्ध कराये जिससे उन्हें बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी न हो। इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप,क्षत्राधिकारी सदर,अ0आर0टी0 प्रशासन ए0के0शुक्ल,ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन प्रवेश कुमार सरोज तथा ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!