Advertisement
बाराबंकी

जनहित एकता संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अकबर शाह द्वारा क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह का शहीदी दिवस गया मनाया

रमेश यादव
बाराबंकी 15 जून जनहित एकता संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अकबर शाह द्वारा क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह का शहीदी दिवस पलहरी चौराहा कंचन पैलेस में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव द्वारा की गई मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मौलवी अहमदुल्लाह शाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया एवं उनके जीवन परिचय एवं शौर्य गाथा का वर्णन किया गया मौलवी अहमद उल्लासा ने सन 18 सो 57 में अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और फैजाबाद वर्तमान जनपद अयोध्या की सरजमी को गुलामी की जंजीरों से निजात दिलाया उन्हें 19 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन में धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया और 15 जून सन 18 सो 58 को उन्हें धोखे से गोली मारी गई और वह शहीद हो गए मौलवी साहब फैजाबाद के निवासी नहीं थे परंतु उन्होंने यहां अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की अगुवाई की थी 19 फरवरी अट्ठारह सौ 58 में फिरंगी फौज में उन्हें बंदी बनाकर फांसी की सजा सुनाई परंतु बागी फौजों ने धावा बोलकर उनको 8 जून को छुड़ा लिया उन्हें जिंदा या मुर्दा गिरफ्तार करने वाले को पचास हजार रुपए इनाम देने की घोषणा अंग्रेजों ने की लालच में पुवाया रियासत के राजा जगन्नाथ सिंह के भाई बलदेव सिंह ने 15 जून अट्ठारह सौ 58 को उन्हें धोखे से मार डाला और ऑफिस का सर कलम कर अंग्रेज जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया सिर्फ को कब्जे में लेकर लेडी पुर गांव में दफन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष यादव नंदकिशोर यादव एडवोकेट अरविंद गुप्ता सलमान शाह अनिल कुमार वर्मा रमेश प्रजापति लक्ष्मी नारायण यादव आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!