Advertisement
बाराबंकी

जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का किया जा रहा फर्जी निस्तारण( ग्रामीण)

रिपोर्ट समीम

जनपद बाराबंकी अधिकारी मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल की धज्जियां उड़ा रही है। पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया जा रहा है। इसे लेकर शिकायतकर्ता परेशान हैं और अफसर शासन को शत-प्रतिशत निस्तारण की रिपोर्ट भेजकर मौज काट रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता की शिकायतों का आसानी से निस्तारण कराने के लिए जनसुनवाई पोर्टल लांच कराया है। शासन का मकसद लोगों को घर बैठे इंसाफ दिलाने का है। पर जिले के अधिकारियों की मनमानी की वजह से सरकार की इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। देवा थाना क्षेत्र के करीमाबाद निवासी सेवाराम यादव ने बताया कि कुर्सी के बेहड़पुरवा स्थित बनी उसकी दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। बारिश के पानी की निकासी के लिए जो नाला बाना था उसपर पड़ोस के ही लोगों ने पाट कर अपना कब्जा कर लिया।जिसकी शिकायत उसने पोर्टल पर दर्ज कराई थी। लेकिन उस शिकायत का निस्तारण किए बगैर ही लोकनिर्माण ने रिपोर्ट की रिपोर्ट लगा दी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!