Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

राशन कार्डधारक माह नवम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र का खाद्यान्न 12.12.2020 को उचित दर दुकानों पर उपलब्ध होने पर निर्धारित आवंटित मात्रा में निःशुल् प्राप्त कर लें – जिला पूर्ति अधिकारी

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र में 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 5 किग्रा गेहॅू यूनिट एवं 1 किग्रा चना प्रति कार्ड का निःशुल्क वितरण किया जाना था, जिसे अपर अपायुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 07.12.2020 तक विस्तारित किया गया था। कतिपय जनपदों में खाद्यान्न की उठान न हो पाने तथा कतिपय दुकानों पर खाद्यान्न विलम्ब से प्राप्त होने के कारण अपर अपायुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा माह नवम्बर, 2020 के सापेक्ष उक्त योजनान्तर्गत वितरित कराये जाने वाले खाद्यान्न की वितरण तिथि बढ़ाकर 12.12.2020 तक निर्धारित की गयी है। उचित दर दुकानों पर उक्त योजना का खाद्यान्न उपलब्ध होने पर निर्धारित/विस्तारित की गयी तिथि तक वितरण किया जायेगा।उन्होनें बताया कि राशन कार्डधारक 12.12.2020 तक उक्त योजना का माह नवम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र का खाद्यान्न उचित दर दुकानों पर उपलब्ध होने पर निर्धारित आवंटित मात्रा में निःशुल् प्राप्त कर लें। वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर भीड़ न लगाये। उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त होने के दौरान कार्डधारक मास्क, गमछा इत्यादि का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में न्यूनतम 02 गज की दूरी अवश्य बनाये रखें।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!