Advertisement
रायबरेली

चोरी की घटनाओं का अनावरण , चोरी के माल सहित 01 शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की घटनाओं का अनावरण , चोरी के माल सहित 01 शातिर चोर गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद रायबरेली थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मे हुई चोरी की घटनाओं ( मुअसं . – 255 / 2021 धारा 457/380/411 भादवि , मु 0 अ 0 सं0-350 / 2021 धारा -457 / 380 / 411 भादवि तथा मु 0 अ 0 सं0-392 / 2021 धारा 457/380/411 भादवि ) का अनावरण करते हुये विवेचना के दौरान प्रकाश में आये सम्बंधित वाँछित अभियुक्त संदीप मैर्या उर्फ ननकऊ पुत्र स्व 0 महादेव मैर्या निवासी किशुनपुर रामचन्द्र थाना कोतवाली नगर रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना को थाना क्षेत्र के दुर्गापुर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल सफेद व पीली धातु के आभूषण ( कीमत करीब -07 लाख रुपये ) बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की रही है । पूछताछ का विवरण बरामद माल के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त संदीप मैर्या उर्फ ननकऊ ने बताया गया कि इस सामान में से कुछ सामान मैने करीब 30 से 35 दिन पहले शहर के मोहल्ला अहियापुर के एक बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी किया था , कुछ सामान मोहल्ला हनुमन्तपुरम में बन्द घर का ताला तोड़कर चोरी किया था तथा शेष सामान अमरनगर से चोरी किया हुआ है । इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि मैं नशीली गोलियों का सेवन करने का आदी हूं इसलिये अपना खर्चा चलाने के लिये दिन में रेकी करके खासकर ताला बन्द मकानों को चिन्हित करके रात में मौका पाकर चोरी की घटना अंजाम देता हूं तथा अज्ञात लोगों को चोरी के माल को औने – पौने दामों पर बेचकर अपना खर्चा चलाता हूं ।

नाम पता गिरफ्तार अभियक्त:-

संदीप मैर्या उर्फ ननकऊ पुत्र स्व 0 महादेव मैर्या निवासी किशुनपुर रामचन्द्र थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

विज्ञापन

अपराधिक इतिहास:-

विज्ञापन 2

1. अ 0 सं0-255 / 2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

विज्ञापन 3

2 – मु 0 अ 0 सं0-350 / 2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

विज्ञापन 4

3 – मु 0 अ 0 सं0-392 / 2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

विज्ञापन 5

बरामदगी:-

सम्बन्धित मुअसं -255 / 2021 धारा -457,380,411 भादवि . 01 अदद मांग वेदी ( पीली धातु ) 02 अदद अगूठी ( पीली धातु ) 01 अदद मगलसूत्र ( पीली धातु ) 01 अदद गिलास 02 अदद कान की बाली ( पीली धातु ) 01 हॉफ पेटी ( सफेद धातु ) 01 अदद कले का हार ( पीली धातु ) 02 अदद सिक्के पुराने ( सफेद धातु ) 02 अदद झुमकी एक लर वाली ( पीली धातु ) 08 अदद बिछिया ( सफेद धातु ) 01 अदद झुमकी तीन लर वाली ( पीली धातु ) 14 अदद पायल ( सफेद धातु )सम्बन्धित मुअसं -350 / 2021 धारा -457,380,411 भादवि . 01 अदद हार ( पीली धातु ) 01 अदद मंगलसूत्र ( पीली धातु ) 03 अदद झुमकी ( पीली धातु ) 01 अदद हाफ पेटी ( सफेद धातु ) 01 अदद कान की कील ( पीली धातु ) 04 अदद पायल ( सफेद धातु ) 01 अदद बाली ( पीली धातु ) 02 अदद पायजेब ( सफेद धातु ) 01 अदद चैन ( पीली धातु ) सम्बन्धित मुअसं -392 / 2021 धारा -457,380,411 भादवि 02 अदद झुमकी ( पीली धातु ) 02 अदद मंगल सूत्र ( पीली धातु ) 01 अदद चैन ( पीली धातु ) 22 अदद पायल ( सफेद धातु ) 01 अदद अंगूठी ( पीली धातु ) 01 अदद हाफ पेटी ( सफेद धातु )

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

2. उप – निरीक्षक विजय प्रताप सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

3. उप – निरीक्षक अनिल यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

4. उप – निरीक्षक प्रकाश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

5. आरक्षी लालप्रकाश दुबे थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

6. आरक्षी शोभित कौशिक थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

7. आरक्षी गौरव परिहार थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

8. आरक्षी चालक अमरदेव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

9. आरक्षी बलवन्त थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!