Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

ग्रीन गैंग के विभिन्न अंचलों में फैले पर्यावरण सैनिकों ने सारंग के जन्मदिन को हरियाली तीज के रूप में मनाया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी 20 अक्टूबर । ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना ने मंगलवार को गांव गली गलियारे में वृक्षारोपण करके गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग का जन्मदिन मना कर समाज को सन्देश देने की कोशिश की ,कि हरियाली है तो खुशहाली है ।ग्रीन गैंग के विभिन्न अंचलों में फैले पर्यावरण सैनिकों ने सारंग के जन्मदिन को हरियाली तीज के रूप में मनाया और एक अनुमान के अनुसार लगभग 450 पौधरोपित किये गये ।
ग्रीन गैंग के संचालक सदस्य रजत बहादुर वर्मा जी, संचालक सदस्य सदानंद वर्मा , जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा , सह ब्लाक प्रभारी सिद्धौर विशाल ,जागो रे जागो जागो रे जागो संचालक चंद्र प्रकाश , सुनील सहारा , पर्यावरण प्रेमी गायक दीपक कुमार कुमार, आजाद सिंह, विजय प्रताप सिंह, ने श्री सारंग को पौध भेंट किया ।जिसमें जिला प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार जी वर्मा ने श्री सारंग जी को चंदन का वृक्ष भेंट किया एवं रक्तदान की घोषणा भी किया।कार्यक्रम ब्लाक रामनगर से ग्राम प्रभारी सिलौटा शीतल पांडे , राम नगर वार्ड प्रभारी पूर्णिमा त्रिवेदी , ब्लाक सिद्धौर से सिद्धौर नगर प्रभारी हृदय कुमार धीमान , सिद्धौर ब्लाक सह प्रभारी विशाल जी, ब्लॉक मसौली प्रभारी विनीता देवी , ग्राम प्रभारी मोहद्दीनपुर धीरज कुमार वर्मा एवं निरंतर कई दिनों से पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह शहर में श्री सारंग जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वृक्षारोपण कर रहे हैं।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!