google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

ग्राम प्रधान पर नम्बरी बाग की खुदाई कराने का आरोप ,शिकायत

बाराबंकी बनीकोडर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गैरिया के दर्जनों लोगों ने ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश के चलते तालाब की आड में उनकी नंबरी बाग की खुदाई करवाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट से शिकायत की है l
गांव के शिव कुमार रमेश कुमार कुल शेखर श्रीधर सूरज तथा कमलेश कुमार आदि ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को शिकायती पत्र देकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद कुमार साहू पर चुनावी रंजिश के चलते बाग खुदवाने का आरोप लगाया है l ग्रामीणों का कहना है कि गाटा संख्या 177 तथा 181 के सभी संक्रमणीय भूमिधर दर्ज कागजात हैं l उक्त गाटा संख्या के उत्तर गाटा संख्या 176 जो कि तालाब के रूप में दर्ज है l ग्राम प्रधान मनरेगा के तहत इसी तालाब की मेड़बंदी व वृक्षारोपण करवा रहे हैं l ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते इस तालाब की आड़ में ग्राम प्रधान उनकी बाग खुदवाने पर आमादा हैं l 2 दिन पूर्व अपनी सरहंगी के जोर पर मनरेगा के मजदूरों को बुलाकर बाग की खुदाई भी शुरु करवा दी लेकिन शिकायत होने पर राजस्व प्रशासन ने खुदाई पर तत्काल रोक लगवा दी थी l राजस्व विभाग द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद रविवार को एक बार फिर ग्राम प्रधान मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचे और वृक्षारोपण करवाने लगे l काश्तकारों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने बिना पैमाइश करवाए बाग में खुदाई व वृक्षारोपण कराने पर रोक लगा दी l ग्रामीणों ने बताया कि न तो इस कार्य का एस्टीमेट ही मंजूर है और न ही लेबर डिमांड लगी है l बिना पैमाइश कराए ही चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान बाग खुदवाने पर आमादा है l ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से टीम गठित कर गाटा संख्या 176 में स्थित तालाब की पैमाइश करवाने की मांग की है l

advertisement

Related Articles

Back to top button