Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

गोरक्षापीठ के सदस्यों ने गाय व बछड़ों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना करके मनाया गोपाष्टमी का पर्व

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर बाराबंकी:-रविवार को गोपाष्टमी पर्व क्षेत्र भर में मनाया गया।गोरक्षापीठ के सदस्यों ने गाय व बछड़ों को तिलक लगाकर पूजा अर्चना की।साथ ही गोरक्षा का संकल्प लिया।वहीं गोशालाओं में भी पशु-चिकित्सक ने गायों को पुजा अर्चना के साथ गुड़ खिलाया।रविवार को गोपाष्टमी पर्व पर बाबा मस्तराम दास कुटी बहरौली पर गोरक्षापीठ के उमेश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने गाय व बछड़ों को तिलक लगाकर पूजा की तथा गुड़ खिलाया ।इस मौके पर युवाओं ने गोरक्षा का संकल्प लिया। गोरक्षा पीठ के उमेश यादव ने गोपाष्टमी पर्व पर प्रकाश डाला। उमेश यादव ने कहा कि गाय का लुप्त होना वैदिक संस्कृति के लिये अशुभ संकेत हैं। सभी पालतू पशुओ में गौवंश कलयुग में सबसे ज्यादा संकट में हैं। यदि सरकार ने इसके लिये सकारात्मक प्रयास न किए तो गाय पूरी तरह विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये गए। लेकिन सुधार के नाम पर देशी की जगह विदेशी नस्ल हावी हो गई हैं । श्रीश रावत ने कहा कि रासायनिक खाद. कीटनाशक जहर व ट्रैक्टर निर्माण करता बडी-बडी कंपनियों ने गौवंश के स्थान पर कब्जा कर उसे हाशिए पर ढकेल दिया हैं। इस कारण किसान पशुओं को पालन का काम न करके बल्कि ट्रैक्टरों पर आधारित कृषि करने लगा हैं। इसका सीधा असर गोवंश पर पडा हैं। उन्होंने कहा कि गाय हमारी वैदिक संस्कृति की पोषक हैं। भगवान कृष्ण ने ही असीम सेवा करके वैदिक संस्कृति की रक्षा करने का काम किया था इसलिये हम सभी का दायित्व बनता है कि गाय की पूजा-अर्चना के साथ उसको बचाने का भी प्रयास करें। इस मौके पर दीपक यादव , सुनील रावत, अभिषेक कुमार,राम लखन आदि लोग मौजूद रहे।

गोशाला में भी गोपाष्टमी पर्व मनाया गया
क्षेत्र के कस्बा कुर्सी , अमरसंड़ा व उधापुर गोशाला केंद्र में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। कुर्सी गोशाला में पशुधन प्रसार अधिकारी डा.जयराम वर्मा ने गाय की पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़ खिलाया । अमरसंड़ा में पशु-चिकित्सक अधिकारी डा.प्रेम चंद्र ने गाय व बछड़ों को माला पहनाकर कर उन्हें गुड़ व केला खिलाया।उधापुर गोशाला में डा.देवेश वर्मा ने पूजा अर्चना कर गाय व बछड़ों को गुड़ ,केला खिलाया।इस मौके पर पुनीत कुमार श्रीवास्तव, सुंदरलाल ,उमेश सिंह ,प्रधान राजू सिंह ,राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे ‌।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!