Advertisement
झाँसी

गैंगस्टर एक्ट में वाँछित एवं 25000 / – रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरि मीणा महोदय के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं वाँछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.06.2021 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 180/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वाँछित व 25000 / – रुपये के इनामिया अपराधी जय कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व 0 रामजी शरण नि 0 ग्राम जादमपुर ( बिछौदना ) थाना भाण्डेर जिला दतिया म 0 प्र 0 उम्र 45 वर्ष को चौकी क्षेत्र उन्नावगेट के पंचवटी रेलवे क्रासिंग के पास से समय 10.00 Am पर गिरफ्तार किया गया है । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि 0 का विवरण : जय कुमार चतुर्वेदी पुत्र स्व 0 रामजी शरण नि 0 ग्राम जादमपुर ( बिछौदना ) थाना भाण्डेर जिला दतिया म 0 प्र 0 उम्र 45 वर्ष आपराधिक इतिहास का विवरण : > मु 0 अ 0 सं 0 321/16 धारा 60/62/63/72 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना कोतवाली झाँसी > मु 0 अ 0 सं 0 180/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली झाँसी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : > प्र ० निरी 0 श्री देवेश शुक्ल थाना कोतवाली जनपद झाँसी > उ 0 नि 0 श्री चन्दन पाण्डेय चौकी प्रभारी उन्नावगेट थाना कोतवाली झाँसी > हे 0 का 0 322 आदिल अहमद चौकी उन्नावगेट थाना कोतवाली झाँसी -का 0 799 भगवान सिंह परिहार थाना कोतवाली झाँसी – का 0 357 सर्वेश सिंह थाना कोतवाली झाँसी

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!